गजपल्ला वॉटरफॉल में 22 घंटे बाद मिला महविश खान का शव, पानी के अंदर गुफा में फंसा था शव, रेस्क्यू ऑपरेशन का भावुक अंत देखिए रेस्क्यू का लेटेस्ट वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गजपल्ला वॉटरफॉल में 22 घंटे बाद मिला महविश खान का शव रायपुर की महविश खान का शव गजपल्ला वॉटरफॉल में 22 घंटे बाद SDRF को गुफा के अंदर मिला। रेस्क्यू ऑपरेशन का भावुक अंत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

गरियाबंद गजपल्ला वॉटरफॉल में रहस्यमयी ढंग से लापता हुई रायपुर की युवती महविश खान का शव आखिरकार 22 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद SDRF की टीम ने ढूंढ निकाला। इस हृदयविदारक ऑपरेशन के दौरान उस वक्त सन्नाटा छा गया जब महविश का शव वॉटरफॉल के नीचे स्थित एक गुफानुमा सुरंग में फंसा मिला।

गजपल्ला वॉटरफॉल में 22 घंटे बाद मिला महविश खान का शव

गजपल्ला वॉटरफॉल में 22 घंटे बाद मिला महविश खान का शव

गजपल्ला वॉटरफॉल में 22 घंटे बाद मिला महविश खान का शव भावुक हो उठा पूरा गजपल्ला, शव देखते ही चीख पड़ी मां

जैसे ही SDRF की टीम ने शव को बाहर निकाला, वहां मौजूद महविश के परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। परिजनों की चीख और पिता की टूटी आवाज़ ने रेस्क्यू स्थल को शोक स्थल में बदल दिया। दोस्तों और ग्रामीणों की आंखें भी नम थीं।

घटना का वीडियो यहां देखे

https://youtube.com/@pairitimes24x7?si=UO6cFHd7OCiWOkbx

80 फीट ऊंची पहाड़ी से नीचे उतर कर पहुंची टीम, मधुमक्खियों और सुरंगों से भरा था खतरनाक इलाका

SDRF की टीम को इस ऑपरेशन के दौरान कई जानलेवा चुनौतियों का सामना करना पड़ा। 80 फीट की खड़ी चढ़ाई, पानी की तेज़ धार, गहराई में दो सुरंगें और मधुमक्खियों का खतरा – हर कदम पर मौत का डर मंडरा रहा था।

SDRF कैमरे से मिला सुराग, सुरंग के अंदर फंसी थी महविश की डेड बॉडी

अंडरवॉटर कैमरा जो शुरुआत में सिर्फ 10 फीट तक ही काम कर पा रहा था, उसने अचानक एक धुंधली छाया दिखाई। उसी दिशा में गोताखोरों ने आगे बढ़कर जब गहराई नापी तो उन्हें सुरंग में महविश का शव फंसा हुआ मिला।

शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया

शव को गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें….. गजपल्ला वॉटरफॉल में अब तक नहीं मिला महाविश खान का शव

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!