गरियाबंद के पहाड़ों से निकला नक्सलियों का बारूदखाना, पुलिस की बड़ी सफलता ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

Oplus_131072
Oplus_131072
IMG-20250917-WA0011
IMG-20250917-WA0012
previous arrow
next arrow

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद के पहाड़ों से गरियाबंद पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से बड़ी कार्रवाई करते हुए विस्फोटक, हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की। तीन अलग-अलग जगहों से आईईडी बनाने का सामान, प्रेशर बम और दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिलीं।

गरियाबंद नक्सल प्रभावित जंगल-पहाड़ी इलाकों में अक्सर बंदूक की गूंज और बारूद की गंध ही चर्चा का हिस्सा रहती है। लेकिन इस बार गरियाबंद पुलिस ने ऐसा दांव चला दिया कि नक्सलियों के मंसूबे चकनाचूर हो गए। ई-30 ऑपरेशन टीम ने जिले के तीन अलग-अलग ठिकानों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री, हथियार और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं।

गरियाबंद के पहाड़ों से

गरियाबंद के पहाड़ों से

गरियाबंद के पहाड़ों से तीन अलग-अलग जगहों से विस्फोटक व भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद जाने कैसे चला ऑपरेशन

दरअसल, धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादी लगातार ग्रामीणों और पुलिस को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। इसी बीच मैनपुर के गोबरा जंगल-पहाड़ी इलाके से पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यहां नक्सलियों ने बारूद का जखीरा दबाकर रखा है। सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल और ई-30 ऑपरेशन टीम सक्रिय हुई और जंगल में सर्चिंग शुरू कर दी।

बरामद सामान की लिस्ट चौंकाने वाली

पुलिस की इस कार्रवाई में 20 इलेक्ट्रिक वायर, 57 डेटोनेटर, 02 कोडेक्स वायर, 01 प्रेशर बम, नक्सली वर्दी, सिंगल शॉट बैरल, टिफिन बम, स्टील कंटेनर, चावल-दाल से लेकर दैनिक उपयोग की कई चीजें तक बरामद की गईं। इतना ही नहीं, नक्सलियों द्वारा आईईडी बनाने का सामान भी सुरक्षित हाथ आया।

माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम

स्पष्ट है कि नक्सली इस पूरे बारूदखाने का इस्तेमाल सुरक्षा बलों और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने में करने वाले थे। लेकिन पुलिस की फुर्ती से यह मंसूबा ध्वस्त हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि आने वाले समय में भी नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा।

तहसीलवार असर

मैनपुर क्षेत्र जंगल पहाड़ियों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, ग्रामीणों में राहत।

छुरा क्षेत्र आईईडी बनाने का सामान पकड़े जाने से बड़ी साजिश नाकाम।

गरियाबंद मुख्यालय सुरक्षा बलों के मनोबल में जबरदस्त इजाफा।

यह भी पढ़ें… संविदा karmchRi मुख्यमंत्री से गुहार, पर सुनवाई नहीं गरियाबंद में एनएचएम कर्मियों का पुतला दहन और सामूहिक इस्तीफे का ऐलान

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!