हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
मैनपुर गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ , शोभा के जंगलों में गरजा सर्च ऑपरेशन शोभा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर। एसएलआर हथियार और दैनिक सामग्री बरामद। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
शोभा थाना क्षेत्र में हुई जबरदस्त मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने मार गिराया एक नक्सली
गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में शुक्रवार को एक जबरदस्त नक्सली मुठभेड़ हुई। रोज़मर्रा की तरह निकली सर्चिंग पार्टी अचानक गोलियों की आवाज़ से दहल उठी। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन इस बार जवानों की जवाबी कार्रवाई इतनी सटीक थी कि एक नक्सली मौके पर ही ढेर हो गया।

गरियाबंद नक्सली मुठभेड़
वर्दीधारी एसएलआर हथियार के साथ मारा गया नक्सली
मुठभेड़ के बाद जब जंगल छाना गया तो मारे गए वर्दीधारी नक्सली के पास से एक एसएलआर (Self Loading Rifle) हथियार और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई। बताया जा रहा है कि यह नक्सली लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय था और कई वारदातों में शामिल रहा है। बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस और सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति से मिला बड़ा कामयाबी
गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम बीते कई दिनों से शोभा क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही थी। इनपुट था कि कुछ नक्सली सक्रिय हैं। ऑपरेशन के तहत जैसे ही जवान जंगल में आगे बढ़े, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन जवानों की मुस्तैदी और सूझबूझ ने हालात को पलट दिया।
क्या यह बड़ा नक्सली नेटवर्क का सिरा है?
इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि मारा गया नक्सली किस बड़े नेटवर्क का हिस्सा था? क्या कोई बड़ी साजिश टली है? जवाब खोजे जा रहे हैं, लेकिन इतना तय है कि गरियाबंद का जंगल अब खामोश नहीं है—बल्कि यह गूंज रहा है जवानों की बहादुरी की दास्तां से।
गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा के आने के बाद लगातार हाशिए पर नक्सली
नए पुलिस अधीक्षक के पदभार के बाद से लगातार नक्सल मोर्चे पर मिल रही सफलता
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के आने के बाद से लगातार गरियाबंद जिले में कई बड़े-बड़े ऑपरेशन हो रहे हैं और इसमें नक्सलियों को लगातार मात भी मिल रही है इसी कड़ी में कल शोभा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने एक और वर्दी धारी नक्सली को मार गिराया । गरियाबंद एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है ।
और भी खबरें देखें….गरियाबंद में ट्रक दुकान में घुसी, अफरा-तफरी के बीच बाल-बाल बचे लोग, देखे वीडियो