हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद महिला गार्ड इंजेक्शन मामला गरियाबंद जिला अस्पताल में महिला गार्ड द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाने के मामले में कलेक्टर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को नोटिस थमाया। Pairi Times की खबर का बड़ा असर ।
गरियाबंद जिला अस्पताल का कल का वो चौंकाने वाला मामला आखिरकार प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच ही गया। महिला गार्ड द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाए जाने की घटना को Pairi Times 24×7 ने सबसे पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब इस खबर का बड़ा असर देखने को मिला है।

गरियाबंद महिला गार्ड इंजेक्शन मामला
गरियाबंद महिला गार्ड इंजेक्शन मामला कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस
सूत्रों के मुताबिक, कल घटी इस घटना को लेकर गरियाबंद कलेक्टर ने इस पूरे प्रकरण को गंभीर लापरवाही मानते हुए सीएमएचओ और सिविल सर्जन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अफसरों से पूछा गया है कि अस्पताल में गार्ड कैसे दवा और इंजेक्शन देने की स्थिति में पहुंची और जिम्मेदार कौन है।

Pairi Times की रिपोर्टिंग का असर
Pairi Times 24×7 की एक्सक्लूसिव रिपोर्टिंग के बाद मामले ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी। अब जिला प्रशासन ने जांच के आदेश भी दिए हैं। माना जा रहा है कि यदि दोनों अधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उन पर कार्रवाई हो सकती है।
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल
इस पूरे घटनाक्रम ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि जहां डॉक्टर और नर्स होने चाहिए, वहां गार्ड इंजेक्शन क्यों लगा रही थी? Pairi Times 24×7 इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाए हुए है और आपको हर अपडेट सबसे पहले पहुंचाएगा।
यह भी पढ़ें …..गरियाबंद जिला अस्पताल में अब डॉक्टर नहीं, गार्ड करेंगे इलाज मरीजों की जान भगवान भरोसे ।