गरियाबंद में युवती ने पुल से कूदकर दी जान देने की कोशिश, प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी के मुकरने पर उठाया खौफनाक कदम ।

Sangani

By Sangani

गरियाबंद में युवती ने पुल से कूदकर दी जान देने की कोशिश नहरगांव पुल से युवती ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की, प्रेम प्रसंग और शादी के बाद साथ रखने से इनकार करने के बाद उठाया आत्मघाती कदम युवती की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में इलाज जारी पूरी खबर और युवती के बयान के लिए यहाँ क्लिक करें।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक युवती ने नहरगांव पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग और धोखे से जुड़ा हुआ है।

गरियाबंद में युवती ने पुल से कूदकर दी जान देने की कोशिश

गरियाबंद में युवती ने पुल से कूदकर दी जान देने की कोशिश क्या है पूरा मामला?

​मिली जानकारी के अनुसार, युवती बारूका की रहने वाली है, जिसका प्रेम प्रसंग तँवरबहरा निवासी एक युवक के साथ लंबे समय से चल रहा था। युवती का आरोप है कि उसने युवक के साथ शादी कर ली है, लेकिन अब युवक उसे अपनाने से साफ इनकार कर रहा है। इसी बात से व्यथित होकर और सामाजिक लोक-लाज के डर से युवती ने नहरगांव पुल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की।

हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी

​पुल से कूदने के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल गरियाबंद लाया गया। युवती की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में युवती ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से शादी के बाद युवक के साथ ही रह रही थी मगर अचानक युवक ने उसे वापस उसके घर छोड़ दिया जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई है ।

पुलिस जांच में जुटी

​घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस युवक और उसके परिवार से पूछताछ की तैयारी कर रही है। प्रेम प्रसंग के इस मामले में अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या युवती को इस कदम के लिए उकसाया गया था।

यह भी पढ़ें … गरियाबंद में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम सरेंडर कर चुके साथियों की सीक्रेट सूचना पर पुलिस ने खोज निकाला घातक हथियारों का जखीरा!

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!