हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में लगा 3 किलोमीटर लंबा जाम सावन के अवसर पर भूतेश्वरनाथ जाने वालों की भीड़ से 3 किमी लंबा जाम, बारिश और अव्यवस्था ने बढ़ाई मुश्किलें, पढ़ें पूरी खबर पैरी टाइम्स 24×7 पर विस्तार से ।
गरियाबंद, सावन के पावन अवसर पर आज गरियाबंद में सुबह से ही आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लेकिन यह श्रद्धा अब प्रशासन के लिए चुनौती बनती नजर आ रही है। भूतेश्वरनाथ महादेव के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने जिला मुख्यालय की सड़कों को ठप कर दिया है। बारिश के बीच चारपहिया वाहनों की लंबी कतार ने लगभग 3 किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम पैदा कर दिया।

गरियाबंद में लगा 3 किलोमीटर लंबा जाम
गरियाबंद में लगा 3 किलोमीटर लंबा जाम,दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें
शहर के मुख्य मार्ग, खासकर भूतेश्वरनाथ जाने वाले रास्ते पर गाड़ियों की रफ्तार बिल्कुल थम गई है। सड़क के दोनों किनारों पर कार, SUV और यात्रियों से भरी जीपें लाइन से खड़ी हैं। श्रद्धालु तो भगवान भोलेनाथ के दर्शनों में तल्लीन हैं, लेकिन स्थानीय लोगों और यात्रियों की सांसें अटकी हुई हैं।

सावन में ट्रैफिक का महाजाल
हर साल सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार बारिश के साथ ट्रैफिक का कहर दोहरा हो गया है। बारिश से सड़कों की हालत खराब, ऊपर से बेतरतीब पार्किंग ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार भूतेश्वर जाने वाले मार्ग पर एक तरफ से सड़क को बंद करने के चलते वाहनों का लंबा जाम लगा है जिसकी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने रास्ता खुलवाया है ।
ट्रैफिक पुलिस की टीम मैदान में
जैसे ही जिला प्रशासन को जाम की जानकारी मिली, ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह रास्ता साफ हो और एंबुलेंस व जरूरी वाहन निकल सकें। हालांकि अब तक जाम में फंसे कई लोग खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर प्रशासन से राहत की गुहार लगा रहे हैं।
सवाल खड़ा करती व्यवस्था
हर साल की तरह इस बार भी सावन में भीड़ का अनुमान था, फिर भी पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर प्रशासन की तैयारी नाकाफी साबित हुई।
यह भी पढ़ें….गरियाबंद वॉटरफॉल हादसा घड़घड़ी वॉटरफॉल में दर्दनाक हादसा नहाने गए दो मासूम 20 फीट गहराई से गिरे, हालत गंभीर ।