छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल गरियाबंद से बीजापुर तक पांच जिलों की जिम्मेदारी बदली!

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल , 5 IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली नई जिम्मेदारी, कौन पहुंचा गरियाबंद, बीजापुर, सुकमा।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ में आज प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई जब राज्य शासन ने पांच जिलों के C.E.O. की अदला-बदली का आदेश जारी कर दिया। यह फेरबदल ना सिर्फ चेहरों का है, बल्कि जिम्मेदारियों और रणनीतिक संतुलन का भी बड़ा संकेत है।

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कौन-कहां पहुंचा ? पढ़िए तबादलों की पूरी लिस्ट

नम्रता जैन
IAS 2019 बैच की अधिकारी, अब सुकमा से रायपुर आ चुकी हैं! जिला पंचायत की कमान छोड़, अब बनेंगी अपर कलेक्टर रायपुर। नक्सल क्षेत्र से राजधानी की प्रशासनिक फाइलों तक उनकी जर्नी दिलचस्प रहेगी।

हेमंत नंदनवार
IAS 2020, बीजापुर के C.E.O. थे। अब महासमुंद की कमान संभालेंगे। बीजापुर जैसी चुनौतीपूर्ण पोस्टिंग के बाद शांत दिखने वाले महासमुंद में वे क्या बदलाव लाते हैं, इस पर सबकी नजर।

मुकुंद ठाकुर
कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग से निकलकर अब सीधे सुकमा जिला पंचायत के कप्तान बनेंगे। देखना होगा कि सचिवालय की फाइलों से निकलकर वे फील्ड में कितने सहज होते हैं।

नम्रता चौबे
IAS 2022 बैच की यह अधिकारी सरायपाली से बीजापुर शिफ्ट हो रही हैं। उनके लिए यह पोस्टिंग एक अग्निपरीक्षा से कम नहीं, क्योंकि बीजापुर एक संवेदनशील नक्सल जिला है।

प्रखर चंद्राकर
IAS 2022, सारंगढ़ से गरियाबंद की ओर। अब वो इस जिला पंचायत गरियाबंद के नए C.E.O. होंगे। नए जिले में नई टीम के साथ वे क्या रणनीति अपनाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

राजनीतिक मायने भी गहराते

सूत्रों का मानना है कि यह बदलाव सिर्फ रूटीन नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद प्रशासनिक संतुलन और विकास की प्राथमिकताओं के अनुरूप नए अधिकारियों को नए जिले दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…… नारायणपुर से उठी भाजपा के खिलाफ बग़ावत की चिट्ठी जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेंडी ने मुख्यमंत्री को लिखा तीखा पत्र,कांग्रेस ने उठाए सवाल

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!