छुरा से 9 मोटर सायकल चोर धराए पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़, लाखों की गाड़ियां बरामद

Sangani

By Sangani

छुरा से 9 मोटर सायकल चोर धराए गरियाबंद जिले के छुरा थाना पुलिस ने मोटरसायकल चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए 9 बाइक के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनुमानित कीमत 6 लाख से अधिक।

गरियाबंद लंबे समय से मोटरसायकल चोरी से परेशान गरियाबंद जिलेवासियों को अब मिल सकती है राहत। छुरा थाना पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर मोटरसायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 09 बाइक के साथ 05 आरोपियों को धर दबोचा गया है। चोरी गई गाड़ियों की अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है।

छुरा से 9 मोटर सायकल चोर धराए जाने कैसे खुला चोरी का राज?

20 अप्रैल की रात पण्डरीपानीडीह के टोमल साहू की स्प्लेंडर बाइक चोरी हुई थी। फिर 17 मई को पीपरहट्टा निवासी घनश्याम साहू की प्लेटिना बाइक छुरा साप्ताहिक बाजार से चोरी हो गई। लगातार हो रही इन वारदातों से पुलिस सतर्क हुई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छुरा थाना प्रभारी व स्पेशल टीम हरकत में आई।

छुरा से 9 मोटर सायकल चोर धराए

छुरा से 9 मोटर सायकल चोर धराए

थनवार बंजारे के घर से मिला सुराग

तलाशी के दौरान आरोपी थनवार बंजारे के घर से दो चोरी की मोटरसायकल मिलने के बाद जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपने साथियों के नाम उगल दिए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह छुरा, पाण्डुका, फिंगेश्वर से लेकर उड़ीसा के लखना तक से बाइक चुराता था।

इन 5 पर टूटा कानून का कहर

पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया है:

  1. टीकम आडिल, 25 वर्ष, गादीकोट, छुरा
  2. कृष्णा शर्मा, 21 वर्ष, संजय नगर, छुरा
  3. थनवार बंजारे, 28 वर्ष, आवासपारा, छुरा
  4. गजेन्द्र नेताम, 22 वर्ष, गादीकोट, छुरा
  5. डिगेश बंजारे, 32 वर्ष, चरौदा, फिंगेश्वर

इन सभी के कब्जे से 9 मोटरसायकल जब्त की गई हैं और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

स्पेशल टीम की बड़ी कामयाबी

छुरा पुलिस और स्पेशल टीम की तत्परता ने एक संगठित चोर गिरोह को बेनकाब कर आम जनता को राहत दी है। मामले की जांच जारी है और अन्य कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें…10 लाख तक की फंडिंग सिर्फ 8वीं पास पर गरियाबंद में छोटे उद्योग खोलने का सुनहरा मौका ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!