हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
जंगल के तीन ठिकानों से मिला नक्सली डंप गरियाबंद में नक्सल सर्चिंग के दौरान पुलिस, कोबरा 207 और CRPF की संयुक्त कार्रवाई में जंगल के तीन स्थानों से नक्सलियों का डंप बरामद। पुलिस ने माओवादियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की।
गरियाबंद जंगल का सन्नाटा, जमीन के नीचे छिपा हुआ नक्सल साजो-सामान और सुरक्षाबलों की चालाकी गरियाबंद के मैनपुर-जुगाड़ इलाके में नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान ऐसा ही कुछ सामने आया जब पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त टीम ने तीन अलग-अलग ठिकानों से नक्सलियों का डंप बरामद किया।

जंगल के तीन ठिकानों से मिला नक्सली डंप
जंगल के तीन ठिकानों से मिला नक्सली डंप भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 जुलाई 2025 को गरियाबंद पुलिस, कोबरा 207 वाहिनी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इंदागांव एरिया के जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया। खुफिया इनपुट्स के आधार पर मैनपुर व जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में जब सर्च ऑपरेशन किया गया, तो टीम को तीन अलग-अलग स्थानों पर जमीन में छिपाकर रखी गई नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री और भारी मात्रा में राशन बरामद हुआ जंगल की गहराइयों में इस तरह के डंप की बरामदगी यह साफ संकेत देती है कि नक्सली अभी भी इलाके में सक्रिय रहने की कोशिश में हैं, लेकिन सुरक्षाबल उनकी हर चाल पर नजर रखे हुए हैं।
इस कार्रवाई के बाद गरियाबंद पुलिस ने माओवादियों से एक बार फिर भावनात्मक अपील की है
हिंसा का रास्ता छोड़िए, लौट आइए अपनों के बीच। शासन की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर एक नई, सुरक्षित और सम्मानजनक जिंदगी की शुरुआत कीजिए।
कैसे करें आत्मसमर्पण?
नजदीकी थाना, चौकी, कैंप या मोबाइल नंबर 94792-27805 पर संपर्क करें।
आत्मसमर्पण के बाद मिलेगा—
सुरक्षित और भयमुक्त जीवन
परिवार के साथ रहने की आज़ादी
स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण
स्वास्थ्य और आवास की सुविधा
शासन की योजनाओं के अंतर्गत नौकरी का अवसर
यह भी पढ़ें….छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद 11 जुलाई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले जो बदल सकते हैं छत्तीसगढ़ का भविष्य ।