देवभोग में 6.5 लाख की ठगी मैनेजर साहब ने महिलाओं का लोन समझा पर्सनल फंड गरियाबंद पुलिस ने पकड़ा क्रेडिट का खिलाड़ी ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

देवभोग में 6.5 लाख की ठगी गरियाबंद जिले के देवभोग में महिला समूह के नाम पर लोन की रकम हड़पने वाले शाखा प्रबंधक उमाकांत पूरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला 6.5 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा देखे पूरी खबर पैरी टाइम्स पर

गरियाबंद जिले के देवभोग में लोन मैन बना ठग मैनेजर, महिलाओं के नाम पर किया लाखों का खेल ज़िले के देवभोग थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गरीब महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर एक प्रबंधक ने 6 लाख 54 हजार 802 रुपये की ठगी कर डाली। लेकिन अब उसकी चालाकी का पर्दाफाश हो चुका है – पुलिस ने उसे धर दबोचा है।

देवभोग में 6.5 लाख की ठगी

देवभोग में 6.5 लाख की ठगी

देवभोग में 6.5 लाख की ठगी का ताना-बाना एक सेटिन कंपनी में चलता था खेल

दरअसल, शिकायतकर्ता सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड (शाखा देवभोग) में DRM पद पर कार्यरत है। यह एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है जो महिला समूहों को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है। लेकिन शाखा प्रबंधक उमाकांत पूरी ने महिला ग्राहकों से वसूली की गई लोन राशि को कंपनी के खाते में न डालकर अपने निजी खर्चों में उड़ा दिया।

कब और कैसे खेला गया ‘लोन स्कैम’

उमाकांत पूरी ने 01 मई 2024 से 20 मार्च 2025 के बीच ग्राहकों से नकद और PhonePe के जरिए रकम वसूल की। कुछ महिलाएं खुद शाखा में आकर रकम जमा करती थीं, कुछ डिजिटल पेमेंट करती थीं। लेकिन सारी रकम सीधा कंपनी के बजाय मैनेजर साहब की जेब में जाती रही।

पुख्ता सबूत और गिरफ्तारी

विवेचना के दौरान बैंक स्टेटमेंट, GST प्रमाणपत्र, नियुक्ति पत्र और ग्राहकों के लेनदेन के स्क्रीनशॉट बतौर सबूत जब्त किए गए। IPC की धारा 318(2) और बाद में 316(5) के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

उमाकांत पूरी, पिता – मनोरंजन पूरी, उम्र – 30 वर्ष, निवासी – ग्राम भिलाईगढ़, थाना सरायपाली, जिला महासमुन्द (छ.ग.)

अब सवाल ये…

गरीब महिलाओं के नाम पर मिली लोन की रकम अगर ‘प्राइवेट फंड’ बन जाए, तो जिम्मेदार कौन? क्या ऐसे आरोपी पर सिर्फ गिरफ्तारी काफी है? जवाबदेही कब तय होगी?

यह भी पढ़ें …….12 लाख की नौकरी मगर पे स्लिप नहीं सरकारी नौकरी का सपना दिखने वालो की मंज़िल पहुंची सीधा जेल।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!