हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
बीजापुर के कर्रेगुट्टा में 22 नक्सली ढ़ेर पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन संकल्प में बड़ी सफलता बीजापुर के कर्रेगुट्टा में तड़के से जारी ऑपरेशन में 22 नक्सली मारे गए, सुरक्षाबलों को अब तक की बड़ी सफलता। महिला नक्सलियों के शव भी बरामद।
गरियाबंद बीजापुर के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में चल रहे ऑपरेशन ने अब एक ऐतिहासिक मोड़ ले लिया है। आज तड़के से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है, यह जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से सामने आई है।

बीजापुर के कर्रेगुट्टा में 22 नक्सली ढ़ेर
बीजापुर के कर्रेगुट्टा में 22 नक्सली ढ़ेर , ऑपरेशन संकल्प पर देशभर की नजरें
जंगल में छिपे नक्सलियों को चारों ओर से घेरकर कोबरा, डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान उन्हें करारा जवाब दे रहे हैं।दिल्ली से सीआरपीएफ डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह खुद ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज मोर्चे की निगरानी कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस ऑपरेशन से एक दिन पहले यानी कल तक चार महिला नक्सलियों के शव भी बरामद किए जा चुके थे, जो इस बात की पुष्टि करता है कि नक्सल संगठन में महिला कैडर की भी बड़ी भागीदारी थी।
फिलहाल ऑपरेशन लगातार जारी है, और संभावना है कि शाम तक यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे बड़ी सफलता में तब्दील हो सकती है
कर्रेगुट्टा की पहाड़ी आज नक्सलियों के लिए कब्रगाह बन चुकी है।
और भी खबरें देखे…..ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब, पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह