हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
ब्रेकिंग 5 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अकलवारा हाई स्कूल में बड़ा फैसला छुरा ब्लॉक के अकलवारा हाई स्कूल में प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा की मनमानी से छात्रों और पालकों का गुस्सा फूटा। लगभग 5 घंटों में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रिंसिपल को पद से हटा दिया। पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर पढ़ें
गरियाबंद। छुरा ब्लॉक के अकलवारा हाई स्कूल में शनिवार को वो नजारा देखने मिला जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा की मनमानी और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हेराफेरी से नाराज छात्र-छात्राएं और पालक स्कूल गेट पर एकजुट हुए और गेट में ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया। आरोप था कि प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और परीक्षा में गड़बड़ी कर पास हुए छात्रों को फेल घोषित कर दिया।

ब्रेकिंग 5 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अकलवारा हाई स्कूल में बड़ा फैसला
ब्रेकिंग 5 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अकलवारा हाई स्कूल में बड़ा फैसला गेट पर ताले ने उड़ाई प्रशासन की नींद
सुबह से दोपहर तक हाई स्कूल का मुख्य गेट बंद रहने से शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। हालात बिगड़ते देख मौके पर तहसीलदार रमेश मेहता और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) किशन लाल मतावले पहुंचे। उन्होंने छात्रों और पालकों से बात की और उन्हें समझाकर बमुश्किल गेट का ताला खुलवाया।

प्रिंसिपल की छुट्टी, नए प्रभारी की तैनाती
छात्रों और पालकों के स्पष्ट अल्टीमेटम प्रिंसिपल नहीं हटेगा तो पढ़ाई नहीं होगी के आगे आखिरकार शिक्षा विभाग को झुकना पड़ा और प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को पद से हटा दिया गया। इसके साथ ही सुरेश कुमार वर्मा को प्रभारी प्रिंसिपल का चार्ज सौंप दिया गया। इस फैसले के बाद गुस्साए छात्रों और पालकों ने राहत की सांस ली और स्कूल गेट का ताला खोला।
भविष्य में मनमानी पर लगेगी लगाम – BEO
छुरा बीईओ किशन लाल मतावले ने कहा कि प्रिंसिपल को हटाने का निर्णय शासन को पत्र भेजकर पक्का किया जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न कर सके। इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा है कि अब शिक्षा संस्थानों में मनमानी करने वालों को सबक मिलेगा।
किशन लाल मतावले, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बोले छात्रों के हित में तुरंत निर्णय लिया गया है। शासन को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें… ताज बवाल अकलवारा स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप ।