मैनपुर की सड़कों पर उतरेगा ट्रैफिक का तूफान 19 मई को मैनपुर में गरियाबंद पुलिस, आरटीओ और स्वास्थ्य विभाग मिलकर ला रहे हैं ट्रैफिक अवेयरनेस डे! बाइक रैली, फ्री लाइसेंस और हेलमेट वितरण, साथ में छत्तीसगढ़ी सितारों की धमाकेदार मौजूदगी ।
मैनपुर की सड़कों पर उतरेगा ट्रैफिक का तूफान और बात यहीं खत्म नहीं होती…
इस कार्यक्रम को और भी खास बनाने आ रहे हैं छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार आकाश सोनी और ग्लैमरस एक्ट्रेस ज्योत्सना ताम्रकार, जो लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेंगे। तो कल मैनपुर में सिर्फ गाड़ी नहीं दौड़ेगी, बल्कि जागरूकता की लहर भी चलेगी!
कार्यक्रम में शामिल हैं:
बाइक रैली जो पूरे मैनपुर में रफ्तार और नियमों का संदेश फैलाएगी
चित्रकला प्रतियोगिता – बच्चों की नजर से ट्रैफिक नियम
हेलमेट वितरण – सुरक्षा की पहली शर्त
यातायात नियमों पर जानकारी – ताकि हर मोड़ हो सुरक्षित
तो मैनपुरवासियों, तैयार हो जाइए
कल का दिन है खास, जब सड़क पर सिर्फ गाड़ियाँ नहीं, बल्कि सुरक्षा और जागरूकता का कारवां चलेगा!