रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना : विष्णु के सुशासन में लोगों का पक्के मकान का सपना हो रहा साकार

Photo of author

By Himanshu Sangani

जशपुर जिले के 26 हजार से अधिक परिवारों को मिली पक्का आवास बनाने की स्वीकृति


रायपुर, 03 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सार्थक पहल से राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। जिले में लोगों के पक्के मकान का सपना सकार हो रहा है।   

इसी तारतम्य में जशपुर जिले के सभी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत में 02 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंर्तगत वर्ष 2024-25 में आवास की स्वीकृति प्राप्त परिवारों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। साथ ही आवास प्रारंभ करने हेतु भूमि पूजन कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए समय-सीमा पर आवास पूर्ण करने हेतु उचित मार्गदर्शन दिया गया और पूर्ण आवास का गृह प्रवेश भी कराया गया। आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर हितग्राहियों में खुशी का माहौल रहा एवं सभी हितग्राहियों ने उनके पक्के मकान के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। जशपुर जिले में वर्ष 2024-25 में अभी तक 26 हजार 899 परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदाय की जा चुकी है।
क्रमांक-3090/सुनील त्रिपाठी/नूतन

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!