सीजी क्राइम गरियाबंद पुलिस ने सोने की आंख और चांदी की मूर्ति चोरी करने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया पाण्डुका थाने की बड़ी कार्रवाई में 04 अपचारी बालक और 02 बड़े चोर पकड़े गए 15000 रुपये का चोरी का सामान बरामद देखें कैसे हुआ परदा फांद गैंग का पर्दाफाश
गरियाबंद खबर गरियाबंद जिले के पाण्डुका थाने से है, जहां बहादुर चोरों ने एक ऐसा कारनामा किया, जिस पर पुलिस को भी कहना पड़ा वाह रे चोरी के स्टाइल दिनांक 9 दिसंबर को प्रार्थी राघवेन्द्र सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 08-09 दिसंबर की दरम्यानी रात कुछ अज्ञात फूर्तीले चोरों ने उनके घर की परदा फांद कर एंट्री ली जी हां, परदा लगता है ये चोर मिशन इम्पॉसिबल से प्रेरित थे, क्योंकि इन्होंने घर में घुसकर ताला तोड़ा और फिर हाथ साफ किया।

सीजी क्राइम चोरी किया गया सामान
- 02 नग भगवान की सोने की आंख (वाह, चोरों ने सीधे दर्शन ही चुरा लिए!)
- चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति
- 05 नग चांदी के सिक्के और 02 चांदी के पत्ती
- 04 नग फुल कांस की थाली और 03 नग फुल कांस का लोटा (पूजा का सारा सेट ही पैक कर लिया!)
कुल मिलाकर, करीब 15 हजार रुपये का यह सारा सामान लेकर चोर रफूचक्कर हो गए।
पुलिस का जासूसी जलवा
लेकिन गरियाबंद पुलिस भी कम नहीं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्टाफ और स्पेशल टीम (जिन्हें हम स्पेशल डिटेक्टिव विंग कह सकते हैं) ने तत्परता दिखाई। पुलिस ने इस परदा फांद गैंग के 06 सदस्यों को दबोच लिया। इनमें 04 अपचारी बालक (जिन्हें जूनियर चोर भी कह सकते हैं) और 02 फुल टाइम चोर शामिल हैं।
गिरफ्तारी का बड़ा खुलासा
जब पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर बारी-बारी से पूछताछ की, तो सभी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। लगता है चोरों की याददाश्त अचानक जून महीने तक पहुंच गई, और उन्होंने सारा सच उगल दिया गिरफ्तार हुए प्रोफेशनल चोर दुर्ग जिले के अमलेश्वर से हैं, जिनका नाम है पवन निषाद (उम्र 23 वर्ष) और खिलेश दास मानिकपुरी (उम्र 19 वर्ष)
इनके साथ पकड़े गए 04 अपचारी बालक भी हैं। पुलिस ने इन सभी के कब्जे से चोरी का पूरा मशरूका (सोने की आंखें, चांदी की लक्ष्मीजी, सिक्के आदि) बरामद कर लिया है।
चोरों का अंतिम पता
- अपचारी बालक सीधे बाल संप्रेक्षण गृह बरोण्डा बाजार महासमुंद (बच्चों की सुधारशाला) भेज दिए गए हैं।
- पवन निषाद और खिलेश दास मानिकपुरी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं।
इस परदा फांद ऑपरेशन की सफलता में सउनि अशोक कुमार साहू से लेकर स्पेशल टीम प्रभारी सउनि मनीष वर्मा तक, पूरी टीम की विशेष भूमिका रही। गरियाबंद पुलिस को इस शानदार चोरी के क्लाइमेक्स के लिए सैल्यूट ।
गिरफ्तार परदा फांद आरोपी
- पवन निषाद (उम्र 23 वर्ष)
- खिलेश दास मानिकपुरी (उम्र 19 वर्ष)
- 04 अपचारी बालक
जप्त चमत्कारिक सामग्री
- 02 नग भगवान की सोने की आंख
- चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति
- 05 नग चांदी के सिक्के
- 02 चांदी के पत्ती
- 04 नग फुल कांस की थाली और 03 नग फुल कांस का लोटा (कुल कीमत 15,000 रूपये)
यह भी पढ़ें …छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग का चमत्कार धान तस्करों ने JCB से बनाई 16 KM की वन-वे रोड 18 बार नाला पार, वन विभाग बेखबर ?