हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
सीजी विवाद गणेशोत्सव में विवादित प्रतिमाओं को लेकर बवाल! श्रद्धालु और संगठन कर रहे हैं समय से पहले विसर्जन की मांग। जाने क्यों बढ़ा विरोध और क्या बोले जिम्मेदार।
गरियाबंद/रायपुर इस बार गणेशोत्सव में कई जगहों पर ऐसी प्रतिमाएं सामने आईं, जिन्हें देखकर लोग नाराज़ हो गए। भगवान गणेश को कार्टून जैसे रूपों और दुल्हा-दुल्हन के वेश में सजाया गया। इससे श्रद्धालुओं ने इसे आस्था पर चोट बताया। रायपुर में बैठी इन प्रतिमाओं को लेकर कई जगहों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है । और कई संगठन इसको लेकर आपत्ति दर्ज करा रहे है

सीजी विवाद
सीजी विवाद समय से पहले समाज और संगठनों ने की विसर्जन की मांग
रायपुर में कई जगहों पर गणेश जी की मूर्तियों को विकृत तो कही फिल्म अभिनेताओं के अंदाज में तो कई जगहों हो पर कार्टून करेक्टर के जैसे तो कई जगहों पर महिला मूर्तियों को स्कर्ट,घाघरा वन पीस जैसे कपड़े पहनाए गए है । विवाद बढ़ने के बाद सर्व हिंदू समाज और कई धार्मिक संगठनों ने मांग की है कि ऐसी प्रतिमाओं का समय से पहले विसर्जन कराया जाए। उनका कहना है कि भगवान का स्वरूप पारंपरिक और पवित्र होना चाहिए, न कि मज़ाक बनाने जैसा।प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी गई है कि यदि तुरंत विसर्जन नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।
रायपुर एसएसपी का बयान
रायपुर एसएसपी लाल सिंह उम्मेद ने कहा कि भावनाओं को आहत करने वाली समितियों को नोटिस भेजा जा रहा है समिति का पक्ष।लेने के साथ ही धार्मिक और सामाजिक स्तर पर संवाद किया जा रहा है पूरे मामले को जांच की जाएगी और आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी और जल्द ही इस पूरे मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
श्रद्धा बनाम आधुनिकता का सवाल
यह विवाद अब बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है क्या यह कला की नई सोच है या फिर श्रद्धा से खिलवाड़? भक्तों का कहना है कि गणपति की प्रतिमा में प्रयोग से ज्यादा ज़रूरी उनकी मर्यादा और परंपरा है। मगर कई समिति अलग दिखने की चाह और सोशल मीडिया पर आगे बढ़ने की होड में आस्था को दरकिनार करने पर तुली हुई है ।
यह भी पढ़ें …. गोबरा नवापारा में पनडुब्बी मशीन माफियाओं की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और प्रशासन की टॉर्च से टक्कर ?