12 लाख की नौकरी मगर पे स्लिप नहीं सरकारी नौकरी का सपना दिखने वालो की मंज़िल पहुंची सीधा जेल।

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

12 लाख की नौकरी मगर पे स्लिप नहीं राजिम पुलिस ने 12 लाख की नौकरी धोखाधड़ी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। सरकारी भर्ती का झांसा देकर बेरोजगार युवकों को ठगा गया। पढ़ें पूरी खबर व्यंग्यात्मक शैली में।

गरियाबंद सरकारी नौकरी लगेगी बस थोड़ा भरोसा और 12 लाख रुपये लगेंगे! ऐसी मीठी-मीठी बातों से सालों से बेरोजगार घूम रहे युवाओं को सपनों का आईना दिखाया गया। मगर ये आईना चकनाचूर हो गया जब पुलिस की हकीकत की हथकड़ी दोनों ‘नौकरी प्लांटर्स’ के हाथ में पड़ी।

12 लाख की नौकरी मगर पे स्लिप नहीं

12 लाख की नौकरी मगर पे स्लिप नहीं

12 लाख की नौकरी मगर पे स्लिप नहीं राजिम पुलिस की बड़ी कार्रवाई

12 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों खुद को भर्ती का भगवान समझ बैठे थे और ‘राजस्व विभाग में चपरासी और लिपिक की भर्ती’ का झांसा देकर एक पूरे गैंग की तरह ऑपरेट कर रहे थे।

नाटक का पहला सीन

वर्ष 2021 में पीड़ित युवक की मुलाकात हुई ओंकार चौरे उर्फ राजा से। राजा साहब ने कहा भाई, महासमुंद में मेरे आदमी योगेश ठाकुर की बड़ी पकड़ है, दर्जनों लोगों की नौकरी लगवा चुका है। और फिर शुरू हुआ लेन-देन का खेल।

फोन-पे, नगद, बैंक ट्रांसफर 12 लाख रुपये धड़ाधड़ जमा हुए… नौकरी? बस थोड़े दिनों में मिल जाएगी!

लेकिन असली इंटरव्यू तो अब शुरू हुआ… पुलिस थाने में!

आखिरकार पीड़ित युवक ने 24 जुलाई को थाना राजिम में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच शुरू हुई, और हकीकत सामने आते ही पुलिस ने दोनों कलाकारों को उनकी ही स्क्रिप्ट में फंसा लिया।

पकड़े गए साक्ष्य

बैंक पासबुक

मोबाइल फोन

आधार कार्ड

और मुंह से निकला: हां साहब, कर दिए ठगी… माफ कर दो!

गिरफ्तार आरोपी:

  1. योगेश कुमार ठाकुर, निवासी बगारपाली, थाना पिथौरा, महासमुंद
  2. ओंकार चौरे उर्फ राजा, निवासी ग्राम पोंड, थाना पाण्डुका, गरियाबंद

इन नौकरी दिलवाने वालों की खुद की नौकरी अब जेल विभाग में पक्की हो चुकी है…वो भी बिना इंटरव्यू ।

यह भी पढ़ें…कत्लखाने की राह पर 10 मवेशी अमलीपदर पुलिस की सटीक दबिश में मवेशी तस्कर दबोचा ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!