हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
नारायणपुर के गोटेर में डीआरजी ने मारा 12 करोड़ के 27 इनामी नक्सली, बसवा राजू समेत कई बड़े नाम ढेर, जवानों का जिले में हुआ भव्य स्वागत।
गोटेर/नारायणपुर अबूझमाड़ के घने जंगलों में बीती रात भारतीय इतिहास की वो कहानी लिखी गई, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। नारायणपुर जिले के गोटेर में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने 27 खूंखार नक्सलियों को ढेर कर 12 करोड़ के इनामी आतंक का अंत कर दिया। इस एनकाउंटर में मारा गया नक्सली पोलित ब्यूरो महासचिव बसवा राजू, नक्सल नेटवर्क का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड माना जाता था।

अबूझमाड़ में 12 करोड़ के 27 नक्सली ढेर
अबूझमाड़ में 12 करोड़ के 27 नक्सली ढेर , नक्सलवाद को पड़ा तगड़ा झटका
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरजी की टीम ने रणनीतिक तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया। जंगल की चुप्पी को चीरते हुए चली गोलियों की गूंज ने नक्सलवाद की जड़ें हिला दीं। मारे गए सभी नक्सली लंबे समय से वांछित थे और उन पर 2 से 25 लाख तक के इनाम घोषित थे।

ऐतिहासिक जीत के बाद जवानों का भव्य स्वागत
जब ये वीर जवान देर रात जिला मुख्यालय लौटे, तो मानो नारायणपुर ने दिवाली मना ली हो। जवानों की आरती उतारी गई, उन्हें गुलाल लगाकर, पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। पूरा शहर ‘भारत माता की जय’ और ‘वीर जवान अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा।
जवानों ने मनाया जश्न, जनता बनी भागीदार
जवानों ने भी जिलेवासियों के साथ मिलकर अपनी ऐतिहासिक विजय का जश्न नाच-गाकर मनाया। यह सिर्फ जश्न नहीं, नक्सलवाद पर जीत का उत्सव था। आम नागरिकों और प्रशासन ने एक सुर में कहा अब नक्सलवाद की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
दो वीर सपूतों को श्रद्धांजलि
इस अभूतपूर्व सफलता के दौरान दो जवानों ने अपनी शहादत दी। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरा नारायणपुर भावुक हो उठा। वीरगति को प्राप्त इन सपूतों ने अंतिम सांस तक देश के लिए लड़ाई लड़ी।
यह भी देखे ….. सीएमएचओ की बहन बनी जिले की सुपर सीएमएचओ प्रताड़ना से त्रस्त डॉक्टर और कर्मचारियों ने दिया अल्टीमेटम