हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
3 महीने में तीसरी बार हैक छत्तीसगढ़ के इस विश्वविद्यालय की वेबसाइट फिर हैक पाकिस्तानी हैकर ने पीएम मोदी को गालियां और पाकिस्तान जिंदाबाद पोस्ट डाला 3 महीने में तीसरी बार हुई हैकिंग ने सुरक्षा सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें Pairi Times 24×7 पर।
गरियाबंद/दुर्ग क्लिक करते ही वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद…! दुर्ग विश्वविद्यालय (हेमचंद यादव विश्वविद्यालय) की वेबसाइट सोमवार सुबह फिर हैक हो गई। जैसे ही छात्रों ने एडमिशन या रिजल्ट चेक करने के लिए साइट खोली, वहां पाकिस्तान जिंदाबाद और पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट चमक रहा था।

3 महीने में तीसरी बार हैक
3 महीने में तीसरी बार हैक से मचा हड़कंप
यह कोई पहला मामला नहीं है। मात्र तीन महीने में यह तीसरी बार हुआ है जब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट साइबर हमले का शिकार बनी। इतना ही नहीं, प्रबंधन और वेबसाइट संभाल रही निजी एजेंसी को हैकिंग की जानकारी तक देर से मिली। इससे सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
एनआईसी ऑडिट का वादा… लेकिन नतीजा शून्य!
पहली बार हैकिंग के बाद प्रबंधन ने दावा किया था कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) से साइबर ऑडिट कराया जाएगा। लेकिन यह दावा भी अब मजाक बनकर रह गया है। वेबसाइट अब भी निजी एजेंसी के हाथों में है, और वही एजेंसी लगातार इसे सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हो रही है।
छात्रों में गुस्सा, सोशल मीडिया पर वायरल
वेबसाइट पर पाकिस्तान समर्थित पोस्ट दिखाई देने के बाद मामला तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। छात्र-छात्राओं में आक्रोश है कि जब एडमिशन और रिजल्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां इसी पोर्टल पर उपलब्ध हैं तो आखिर सुरक्षा इतनी लचर क्यों है?
बड़ा सवाल क्या दुर्ग विश्वविद्यालय की साइट अगला टारगेट?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब लगातार तीसरी बार यह वेबसाइट हैक हुई है तो आने वाले दिनों में क्या और बड़ा साइबर अटैक होने वाला है? और क्या विश्वविद्यालय प्रबंधन सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहेगा या कोई ठोस कदम उठाएगा?
दुर्ग विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर फिर पाकिस्तानी हैकरों का हमला
तीन महीने में तीसरी बार हैकिंग से हड़कंप
NIC ऑडिट का वादा निकला खोखला
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पाकिस्तान जिंदाबाद पोस्ट
छात्रों का गुस्सा और सुरक्षा पर उठे सवाल ।
यह भी पढ़ें …… एनएचएम हड़ताल 22 दिन का आंदोलन, 160 ज्ञापन, 16 हजार कर्मचारी और सरकार का मौन आखिर कब टूटेगी चुप्पी?