पैरी नदी के जंगल में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5,000 किलो महुआ लाहन और 210 लीटर कच्ची शराब जब्त ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद जिले में अवैध शराब (Illegal Liquor Production) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। संभागीय उड़न दस्ता रायपुर (Flying Squad Raipur) और जिला आबकारी टीम गरियाबंद (Excise Team Gariaband) ने ग्राम बरेठिन कोना (Barethin Kona) में पैरी नदी (Pairi River) के किनारे जंगल में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब और महुआ लाहन बरामद किया।

जंगल में ‘गुप्त शराब फैक्ट्री’ (Secret Liquor Factory) का पर्दाफाश!

मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची, तो घने जंगल के अंदर छिपी अवैध शराब फैक्ट्री (Illegal Brewery) देखकर हैरान रह गई। वहां शराब बनाने की दो भट्टियां (Distillation Units) लगी हुई थीं और भारी मात्रा में महुआ लाहन (Mahua Mash) तथा कच्ची महुआ शराब (Raw Liquor) का भंडारण किया गया था।

5,000 किलो महुआ लाहन और 210 लीटर कच्ची शराब जब्त

अभियान के दौरान टीम ने 5,000 किलो महुआ लाहन (जिसकी बाजार कीमत ₹2.5 लाख) और 210 लीटर कच्ची महुआ शराब (जिसकी बाजार कीमत ₹42,000) जब्त की। इस तरह कुल ₹2.92 लाख मूल्य की अवैध शराब सामग्री बरामद हुई।

मौके पर लाहन नष्ट, शराब जब्त!

चूंकि महुआ लाहन का उपयोग शराब बनाने में किया जाता है, इसे मौके पर ही नष्ट (Destroyed on the Spot) कर दिया गया, जबकि 210 लीटर अवैध शराब (Illegal Handcrafted Liquor) को जब्त कर लिया गया। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम (Excise Act) की धारा 34(1)(क), 34(1)(च) और 34(2) के तहत अपराध दर्ज (Case Registered) किया गया है।

कलेक्टर के निर्देश पर ताबड़तोड़ एक्शन!

इस हाई-प्रोफाइल एक्शन को जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल (Collector Deepak Agrawal) के निर्देश पर अंजाम दिया गया। पूरी कार्रवाई में संभागीय उड़नदस्ता रायपुर और आबकारी वृत्त गरियाबंद की टीम शामिल रही। अभियान का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव (Excise Sub-Inspector Nageshraj Srivastava) रजत चंद ठाकुर आबकारी उपनिरीक्षक ने किया, जिसमें आबकारी आरक्षक पीतांबर चौधरी (Excise Guard Pitambar Choudhary), पुरुष नगर सैनिक मनीष कश्यप और संजय नेताम, महिला नगर सैनिक कामिनी सोनी, वाहन चालक गोवर्धन सिन्हा और कुलेश्वर निषाद समेत पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शराब माफियाओं के लिए बड़ा अलर्ट!

आबकारी विभाग ने साफ कर दिया है कि जिले में अवैध शराब (Illegal Liquor Trade) का कारोबार अब नहीं चलने दिया जाएगा। विभाग की गश्त (Patrolling) और छापेमारी (Raids) लगातार जारी रहेगी, ताकि गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।

🚨 बड़ी खबरों और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स के लिए पढ़ते रहें ‘pairi Times 24×7’!

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!