प्लास्टिक टंकी में छिपा 83 किलो गांजा! गरियाबंद पुलिस ने तस्करी का अनोखा तरीका किया बेनकाब , देखे वीडियो ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद

गरियाबंद। नशे के सौदागरों ने तस्करी का नया तरीका अपनाया, लेकिन गरियाबंद पुलिस की चौकसी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 83 किलो गांजा जब्त किया, जिसे प्लास्टिक की पानी टंकियों के अंदर छुपाकर तस्करी किया जा रहा था।

शंका होने पर रोकी गाड़ी, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

गरियाबंद थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि थाने के सामने से टाटा पिकअप वाहन गुजर रहा था शंका होने के आधार पर उसे रुकवाया जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि प्लास्टिक की पानी टंकियां भरी हुई थींओडिशा से गांजा की बड़ी खेप राजधानी रायपुर भेजी जा रही है। इसके बाद, थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया। जब पुलिस ने पिकअप वाहन को रोका, तो। पूछताछ के दौरान चालक के जवाब संदिग्ध लगे, जिसके बाद टंकियों की तलाशी ली गई।

टंकी के अंदर पैक करके रखा गया था गांजा

जब पुलिस ने टंकियों को खोलकर देखा तो उनके अंदर प्लास्टिक पैकेटों में गांजा भरा मिला। कुल 83 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजार में कीमत 8 लाख 50 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन चालक जगदीश भाटिया वर्तमान में भवानीपटना में रह रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

कहां से आया था गांजा, कौन है मास्टरमाइंड?

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था और उसे रायपुर पहुंचाना था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस रूट का पहले भी नशे की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया है।

पहले भी गरियाबंद से पकड़ी गई हैं गांजे की खेप

गरियाबंद जिले में ओडिशा बॉर्डर के चलते गांजा तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस समय-समय पर इस पर कार्रवाई करती रही है, लेकिन तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर नशे का कारोबार जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में हुई इस कार्रवाई ने एक बार फिर दिखा दिया कि पुलिस की सतर्कता के आगे तस्करों के मंसूबे धरे रह जाते हैं।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!