गरियाबंद : शराब के नशे में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद

गरियाबंद : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोंगरीगांव में बुधवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार, दिलेश्वर ध्रुव और उनकी पत्नी लक्ष्मी ध्रुव ने देर रात साथ में शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।

गुस्से में आकर दिलेश्वर ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पर लात और घूँसे
से हमला किया। हमले के दौरान लक्ष्मी को पेट और सिर में गहरे वार लगे, जिसके परिणामस्वरूप उनके शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। अंततः घायल लक्ष्मी ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद, पुलिस ने आरोपी पति दिलेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना घरेलू हिंसा का एक और उदाहरण है, जिसमें शराब के नशे में आकर पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की
कार्रवाई के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!