हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के तर्रा रेत खदान में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए एक चैन माउंटेन मशीन जब्त की गई है। यह कार्रवाई गरियाबंद कलेक्टर के निर्देश पर की गई, जिसमें खनिज विभाग ने त्वरित कदम उठाते हुए मौके पर ही मशीन को सील कर दिया।
इस कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश के साथ सिपाही राजेश भारद्वाज, खिलेश ध्रुव, और नंदकुमार साहू भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अवैध खनन रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
जिले में अवैध खनन की गतिविधियां लंबे समय से चिंता का विषय रही हैं, जिससे न केवल प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है बल्कि पर्यावरणीय संतुलन भी बिगड़ रहा है। खनिज विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है और यह अन्य खनन माफियाओं के लिए भी एक सख्त संदेश है।