धमतरी: रोबोट ट्रेडर्स कंपनी के नाम पर ठगी, दूसरा आरोपी भोपाल से गिरफ्तार ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

आदित्य शुक्ला / धमतरी

धमतरी पुलिस ने रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड कंपनी के नाम पर 1.17 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दूसरे आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू को भोपाल (हबीबगंज) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी, जो लंबे समय से फरार था, अपने साथी देवकृष्ण साहू के साथ मिलकर निवेश के नाम पर कई लोगों को ठग चुका है।

कैसे हुआ ठगी का खेल
भिलाई निवासी ज्ञान प्रकाश साहू और देवकृष्ण साहू ने “रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड” में निवेश पर 1 से 10% मासिक लाभ और ब्रोकरेज का लालच देकर बड़ी रकम निवेश कराई। आरोपियों ने कई निवेशकों से नगद और ऑनलाइन माध्यम से कुल 1.17 करोड़ रुपये ठग लिए। बाद में नुकसान का बहाना बनाकर पैसा लौटाने के बजाय “AIFX क्रिप्टो करेंसी” के क्वाइन देने का झांसा दिया।

जांच में खुलासा
पीड़ित उमेश कुमार पटेल की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 420 और 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने कई निवेशकों को ठगी का शिकार बनाया। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज और सॉफ्टवेयर का उपयोग कर निवेशकों को भ्रमित किया।

पुलिस की कार्रवाई
10 दिन पहले पहला आरोपी देवकृष्ण साहू को गिरफ्तार किया गया था। दूसरा आरोपी ज्ञान प्रकाश साहू गिरफ्तारी से बचने के लिए भोपाल में छुपा हुआ था। साइबर सेल की मदद से उसे हबीबगंज से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मरई, साइबर सेल प्रभारी सन्नी दुबे और अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने पीड़ितों से अपील की है कि इस प्रकार की फर्जी स्कीमों से सतर्क रहें और तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!