गरियाबंद : गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भीमा टिकरा की प्राथमिक शाला में वर्षों से चली आ रही समस्याओं पर पैरी टाइम्स 24×7 में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद अब प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया है। इस खबर में शौचालय में प्रधान पाठक कार्यालय और पेड़ के नीचे पढ़ रहे बच्चों की दुर्दशा को उजागर किया गया था, जो स्थानीय शिक्षा व्यवस्था की गंभीर कमियों को दर्शाता है।
खबर के प्रकाशित होने के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई की है। शासकीय प्राथमिक शाला कुचेंगा के सहायक शिक्षक और वर्तमान में संकुल समन्यवयक संकुल केन्द्र भूतबेड़ा के रूप में कार्यरत राजेश कुमार दौरा को निलंबित कर दिया गया है। श्री दौरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने संकुल अधीन शालाओं का नियमित अकादमिक निरीक्षण नहीं किया, जिसके कारण भीमा टिकरा प्राथमिक शाला की अव्यवस्थित स्थिति सामने आई। इस लापरवाही के कारण प्रशासन की छवि धूमिल हुई और बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई।
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राजेश कुमार दौरा का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत अनुचित पाया गया है, जिसके आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मैनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।