गरियाबंद : जिले के देवभोग ब्लाक में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए पवन ढाबा के संचालक पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार, 6 अक्टूबर 2024 को देवभोग थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने गोहरापदर स्थित पवन ढाबा पर छापा मारा। तलाशी के दौरान ढाबे में अवैध रूप से रखी गई 22.36 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 11,810 रुपये आंकी गई है।
आरोपी पवन कुमार (26 वर्ष) बिहार का निवासी है और वर्तमान में गोहरापदर में ढाबा संचालित कर रहा था। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।