हत्या के आरोपियों की तलाश में गई पुलिस को मिला नकली नोटों का जखीरा ,100-200 और 500 के मिले नकली नोट ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

बलौदा बाजार।
हत्या के आरोपियों को पकड़ने की तलाश में निकली लवन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उन्होंने एक खंडहर में दबिश के दौरान नकली नोटों का बड़ा जखीरा बरामद किया। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से कुल ₹2,32,400 के नकली नोट और नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए गए।

हत्या के सुराग की तलाश में नकली नोटों का खुलासा

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लवन बाजार क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं। हत्या के आरोपियों के संभावित ठिकाने के रूप में पुलिस ने लवन बाजार के पास स्थित जिला सहकारी बैंक के पीछे एक खंडहर में दबिश दी। तलाशी के दौरान उन्हें हत्या के आरोपियों का सुराग तो नहीं मिला, लेकिन नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ जरूर हो गया।

छोटे नोटों का खेल, बड़ा नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपी भुवन साहू (25) और तुषार साहू (26) ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे रंगीन प्रिंटर और विशेष कागज का इस्तेमाल कर ₹100, ₹200 और ₹500 के नकली नोट छापते थे। आरोपियों ने रायपुर के विनायक नगर स्थित अपने किराए के मकान में बड़ी मात्रा में नकली नोट और उपकरण छिपाकर रखे थे। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर ₹2,26,000 के नकली नोट बरामद किए।

हत्या के आरोपियों का कोई सुराग नहीं, पर बड़ा अपराध पकड़ा गया

इस मामले ने पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। हत्या के आरोपियों की तलाश के दौरान पकड़ा गया यह गिरोह दर्शाता है कि छोटे इलाकों में बड़े अपराधों का नेटवर्क किस तरह सक्रिय है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।

हत्या और नकली नोटों का क्या है कनेक्शन?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नकली नोट छापने वाले इन आरोपियों का हत्या के मामले से कोई सीधा संबंध है या नहीं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!