धमतरी: एक्सयूवी हादसे से खुला गांजे का बड़ा खेल, ₹35 लाख की खेप बरामद ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

आदित्य शुक्ला / धमतरी

धमतरी, 12 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने करोड़ों रुपये के गांजे की खेप बरामद की है। एक्सयूवी 500 वाहन की दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ के दौरान यह बड़ा खुलासा किया।

ऐसे सामने आई गांजे की बड़ी खेप

घटना माडमसिल्ली के सियारी नाला पुलिया के पास की है, जहां महिंद्रा एक्सयूवी 500 (नंबर HR 26BU 9823) दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मौके पर मौजूद वाहन चालक प्रदीप कुमार (31), जो हरियाणा के हिसार जिले का निवासी है, से पुलिस ने पूछताछ की।
वाहन की तलाशी में 4 गांजे के पैकेट बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि झाड़ियों में और भी गांजे के पैकेट छुपाए गए हैं। पुलिस ने तलाशी के दौरान कुल 67 पैकेट बरामद किए, जिनका वजन 349.120 किलोग्राम है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹34,91,200 बताई जा रही है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी से गांजा तस्करी के नेटवर्क और इसके स्रोत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

वाहन भी हरियाणा पासिंग

पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन हरियाणा पासिंग है। यह आशंका जताई जा रही है कि गांजा तस्करी के लिए यह रूट पहली बार इस्तेमाल किया गया है।

पुलिस की सतर्कता से बड़ा खुलासा

केरेगांव थाना पुलिस की सक्रियता ने इस बड़ी खेप को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!