गरियाबंद के शातिर चोरों से ग्रामीणों के साथ स्कूली बच्चे भी हो रहे परेशान गाँव वालों ने थाने पहुंचकर की शिकायत ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद

गरियाबंद। जिला मुख्यालय से लगे कोकड़ी और नहरगांव में बोर की मोटर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बीती रात शातिर चोरों ने एक ही रात में दो जगहों पर चोरी को अंजाम देकर सनसनी फैला दी।

पहली घटना कोकड़ी मिडिल स्कूल की है, जहां चोरों ने बोरवेल की मोटर उड़ा दी। खास बात यह है कि यहां के प्राइमरी स्कूल का बोर पहले से ही बंद पड़ा था। अब मिडिल स्कूल की मोटर चोरी होने से बच्चों और शिक्षकों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी घटना नहरगांव के खेत की है, जहां चोरों ने खेत से मोटर निकालकर फरार हो गए।

पानी के लिए परेशान स्कूल
कोकड़ी मिडिल स्कूल की शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने मामले की शिकायत गरियाबंद थाने में की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन चोर पकड़ से बाहर हैं। बच्चों के लिए पीने का पानी और सफाई व्यवस्था ठप हो गई है।

ग्रामीणों को शंका चोरी में एक्सपर्ट लोगों का है हाथ
ग्रामीणों का कहना है कि बोरवेल मोटर चुराने वाला यह गिरोह इसके एक्सस्पर्ट लग रहे है। जिस शातिर तरीके से चोरों ने पाइप निकालकर मोटर को निकाला है उससे यह साबित हो रहा है । ऐसे लोग शासकीय और प्राइवेट दोनों जगह चोरी को आज दे रहे है । चोर अब गांव के स्कूल और खेतों को निशाना बना रहे हैं। चोरी की इन घटनाओं से गांव के लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।

गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस गिरोह पर लगाम लगाई जा सके।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!