ममता का अद्भुत नजारा: रायगढ़ में गायों ने कार चालक को दौड़ाकर अपने बछड़े की जान बचाई ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद

रायगढ़ जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी का दिल छू लिया। यह घटना मां की ममता और बेजुबान जानवरों की समझदारी का अद्भुत उदाहरण है। स्टेशन चौक पर एक कार ने सड़क किनारे खड़े एक बछड़े को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह कार में फंस गया। चालक ने बिना रुके बछड़े को घसीटते हुए कार चलानी जारी रखी। लेकिन शायद वह नहीं जानता था कि बेजुबान जानवर भी अपने परिवार के लिए लड़ सकते हैं।

टक्कर के बाद वहीं मौजूद गायों ने दौड़कर कार को घेर लिया। गायों ने अपने बछड़े की सुरक्षा के लिए कार के आगे जाकर उसे रोकने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने इस ममता भरे दृश्य को देखा और तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कार को एक तरफ से उठाया और बछड़े को बाहर निकाला।

घायल बछड़े के पेट और पैर में चोट आई है, और उसका उपचार किया जा रहा है। लेकिन सबसे भावुक कर देने वाला दृश्य तब देखने को मिला जब अन्य गायें भी घायल बछड़े के पास पहुंचीं। वे बछड़े को चाटकर सांत्वना दे रही थीं और उसे बचाने वाले लोगों को सूंघकर मानो अपनी भाषा में धन्यवाद कह रही थीं।

यह घटना इस बात का प्रमाण है कि मां सिर्फ इंसानों में ही नहीं, जानवरों में भी अपने बच्चों के लिए सबकुछ कर गुजरने का जज्बा रखती है। बछड़े की इस दुर्दशा पर जहां स्थानीय लोग कार चालक की लापरवाही की निंदा कर रहे हैं, वहीं गायों की इस ममता ने सभी को भावुक कर दिया।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!