गरियाबंद – थाना शोभा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, यह सनसनीखेज घटना गरियाबंद जिले के ग्राम ढोलसराई की है, जहां रोहित मरकाम की पत्नी सोमारी बाई ने अपने प्रेमी प्रकाश कश्यप के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की और फिर शव को दफना दिया।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रोहित मरकाम के पिता पुनित मरकाम ने अपने पुत्र के गायब होने की रिपोर्ट थाना शोभा में दर्ज कराई। उन्होंने अपने बेटे की पत्नी सोमारी और उसके कथित प्रेमी प्रकाश कश्यप पर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर के निर्देशन में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रोहित मरकाम की पत्नी सोमारी बाई को हिरासत में लिया और पूछताछ की। प्रारंभिक तौर पर उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सोमारी ने बताया कि 15 जुलाई 2024 की रात को उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला कर अपने पति की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उन्होंने शव को खेत में दफनाया था, लेकिन बाद में शव को निकालकर एक बोरी में भरकर कसहीझरण नाला में दफना दिया।
पुलिस ने महिला द्वारा बताए गए स्थान से शव के अवशेषों को बरामद किया और हत्या के मामले में सोमारी बाई और उसके प्रेमी प्रकाश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर लिया ।