हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समर्पण का प्रतीक बन चुके गिरीश शर्मा को भारत भूषण राष्ट्रीय अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस समिट एवं अवार्ड समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री विजय कुमार शाह ने गिरीश शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर एयर कमोडियर सलमान अख्तर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता का सम्मान
भोपाल में आयोजित इस भव्य समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली व्यक्तियों को उनके क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। गिरीश शर्मा, जो कि छत्तीसगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में सहायक शिक्षक हैं, को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनोखे योगदान और समर्पण के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। शर्मा ने कोविड-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास जैसी पहल के जरिए विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखा।
गिरीश शर्मा की उपलब्धियों की कहानी
गिरीश शर्मा इससे पहले भी कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं, जिनमें मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण, जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान, और भारत श्री राष्ट्रीय अवार्ड 2023 शामिल हैं। उनकी पहल से विद्यालय में प्रिंट रिच वातावरण और नवाचारों का विकास हुआ, जो शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श माने जा रहे हैं।
बधाइयों का तांता
गिरीश शर्मा की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत, शासकीय वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर आर. के. तलवरे, डाक्टर जी . एस .दास , जिला मिशन समन्वयक के. एल. नायक, सहायक जिला सांख्यिकिय अधिकारी श्याम चंद्राकर, ए.पी .ओ . बुद्ध विलास सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, सी. एल. तारक, डाक्टर नीलाम्बर पटेल, डाक्टर सत्यम कुंभकार, विकासखंड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा , संकुल प्राचार्य श्रीमती रेखा शुक्ला, संजीव साहू, परमेश्वर निर्मलकर , शिवेस शुक्ला, नितिन एच . बखारिया , दल प्रसाद साहू,देवेन्द्र पांडेय, चैन सिंह यादव, दीपक सरवैया, सलीम मेमन,नारायण चंद्राकर, होरी लाल साहू, देवेन्द्र कांशी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी। उनकी इस सफलता ने पूरे जिले में गर्व की लहर दौड़ा दी है।