तिल्दा नेवरा थाने में घटी दिल दहलाने वाली घटना , नशे में धुत्त महिला ने 2 माह की बच्ची के साथ किया अग्नि स्नान ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी गरियाबंद

तिल्दा नेवरा पुलिस थाना के सामने एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जब नशे में धुत महिला ने अपनी दो माह की बच्ची के साथ थाने के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। यह खौफनाक दृश्य देख पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन महिला और बच्ची की जान बचाने में पुलिस ने तत्परता दिखाई।

घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। महिला और बच्ची दोनों को गंभीर रूप से जलने के बाद स्थानीय मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं, उसकी छोटी सी बच्ची को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

पति-पत्नी में विवाद की चर्चाएं घटना के बाद नगर में इस बात को लेकर चर्चा है कि पति-पत्नीके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और उसने नशे की हालत में थाने पहुंच कर इस खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया । हालांकि, इस हादसे में महिला और बच्ची की जान बच गई, लेकिन घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!