पेंगोलिन तस्करों पर वन विभाग का बड़ा एक्शन: महाराष्ट्र बॉर्डर पर 13 किलो शल्क बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद

गढ़चिरोली-इन्द्रावती-उदंती वन्यजीव कॉरिडोर में संयुक्त ऑपरेशन सफल
गरियाबंद उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व और पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडल की संयुक्त एंटी-पोचिंग टीम ने महाराष्ट्र सीमा के पास पखांजूर में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 13.162 किलोग्राम पेंगोलिन शल्क और दो मोटरसाइकिल जब्त की गईं। यह कार्रवाई 26 दिसंबर 2024 को देर रात 10:30 बजे हरिहरपुर मार्ग पर की गई।

तस्करी की गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
वन्यजीव जस्टिस कमीशन इंडिया से प्राप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन गढ़चिरोली-इन्द्रावती-उदंती-सूनाबेडा टाइगर कॉरिडोर में किया गया। इस संयुक्त कार्रवाई में चार आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए, जिनमें सुधीर रामटेके (गढ़चिरोली), विजय मंडल (पखांजूर), राधाकृष्ण सरकार (गढ़चिरोली), और अनिल कुमरे (गढ़चिरोली) शामिल हैं।

कानूनी कार्रवाई और तस्करों की जेल भेजा गया
आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9, 51 और 52 के तहत मामला दर्ज किया गया। 27 दिसंबर को सभी आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।

टीमवर्क ने दिखाया दम
इस कार्रवाई में उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व और पश्चिम भानुप्रतापपुर वनमंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गरियाबंद पुलिस के साइबर सेल ने भी ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

पिछले साल भी हुई थी ऐसी कार्रवाई
गढ़चिरोली-इन्द्रावती-उदंती-सूनाबेडा कॉरिडोर में वन्यजीव तस्करों पर पहले भी बड़ी कार्रवाई की गई थी। यह क्षेत्र वन्यजीव संरक्षण के लिए संवेदनशील है और लगातार निगरानी की आवश्यकता है।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!