दंतैल हाथी का आतंक: खुड़सा गांव में रातभर दहशत, 20 गांवों में हाई अलर्ट ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद

गरियाबंद। फिंगेश्वर के खुड़सा गांव में बीती रात एक दंतैल हाथी ने ऐसा उत्पात मचाया कि पूरा गांव दहशत में आ गया। यह विशालकाय हाथी सूखी नदी पार कर गांव में घुस आया और किसानों के घरों में रखे धान को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने रातभर जागकर मशालों और लाठियों के सहारे अपनी जान बचाई।

रात भर जान बचाने जारी रहा ग्रामीणों का संघर्ष

रात के अंधेरे में हाथी की हर हरकत ने ग्रामीणों की धड़कनें तेज कर दीं। लोगों ने घरों की छतों और पेड़ों पर चढ़कर अपनी सुरक्षा की कोशिश की। महिलाएं और बच्चे घबराहट में प्रार्थना करते रहे, जबकि पुरुष हाथी को भगाने के लिए मशालें जलाते और शोर मचाते रहे।

वन विभाग की चुनौती

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने हाथी को ट्रैक करने का अभियान शुरू कर दिया। लेकिन दंतैल हाथी की तेज चाल और इलाके की कठिन भूगोल ने इस ऑपरेशन को और चुनौतीपूर्ण बना दिया। वन अधिकारी ने बताया कि हाथी अब सिलयारी बाहरा और गनियारी के आसपास देखा गया है।

20 गांवों में हाई अलर्ट

हाथी के मूवमेंट को देखते हुए खुड़सा, सिलयारी बाहरा, गनियारी और आसपास के 20 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि वे खेतों में न जाएं और हाथी की गतिविधियों पर नजर रखें।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!