बीजापुर में नक्सली हमला: बख्तरबंद वाहन को उड़ाया, 7 जवान शहीद, वाहन में और भी जवान सवार ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कुटरू मार्ग पर सोमवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों के बख्तरबंद वाहन को उड़ा दिया, जिसमें सात जवान शहीद हो गए और कई घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो इस हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़ सकती है इस हमले को सुरक्षाबलों के खिलाफ नक्सलियों की हताशा से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि बीते कुछ महीनों में हुई मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी।

कैसे हुआ हमला?

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों की एक टीम पिकअप वाहन में सवार होकर इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान कुटरू मार्ग पर पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही सात जवानों ने दम तोड़ दिया।

नक्सलियों की बौखलाहट?

यह हमला नक्सलियों की हताशा का संकेत है। हाल ही में सुरक्षा बलों ने बीजापुर और सुकमा के जंगलों में कई सफल ऑपरेशन चलाए थे, जिसमें कई नक्सली ढेर हुए थे और कई आत्मसमर्पण कर चुके हैं। इस हमले को नक्सलियों द्वारा अपनी मौजूदगी दर्ज कराने और सुरक्षा बलों पर दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

इलाके में हाई अलर्ट

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। बीजापुर और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान संभव

सूत्रों के अनुसार, सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस हमले का कड़ा जवाब देने की तैयारी कर रही हैं। हाल के महीनों में राज्य सरकार ने नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी लाई है, जिससे नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है। आने वाले दिनों में बीजापुर और आसपास के इलाकों में बड़े ऑपरेशन की संभावना जताई जा

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!