हिमांशु साँगाणी गरियाबंद
गरियाबंद। जिला अस्पताल में कार्यरत बाबू अजय दुबे का नशे की हालत में डॉक्टरों और स्टाफ से बदतमीजी करने का वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू शराब के नशे में डॉक्टरों और सिविल सर्जन से बहस कर रहा था, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण (एमएलसी) कराया, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।
इस घटना के बाद अस्पताल स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि अजय दुबे पर पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिसमें छात्रों के सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर पैसों की मांग और शराब पीकर ड्यूटी पर आने की शिकायतें शामिल हैं।
पहले भी आ चुका है विवादों में नाम
सूत्रों के मुताबिक, बाबू अजय दुबे की हरकतों को लेकर पहले भी अस्पताल कर्मियों ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। अब जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तो मामले ने तूल पकड़ लिया है।
अस्पताल प्रशासन सख्त, होगी कार्रवाई?
अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों का कहना है कि सरकारी सेवा में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। स्टाफ की सुरक्षा और अस्पताल की गरिमा को बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है।