गरियाबंद में सनसनी: एसपी बंगले में तेंदुआ के घुसने से मचा हड़कंप वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी गरियाबंद

गरियाबंद जिला मुख्यालय पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल कुमार राखेचा के सरकारी आवास में एक तेंदुआ घुस आया। पुलिस लाइन कॉलोनी के फेस 1 मुख्य द्वार से होकर एसपी बंगले में प्रवेश करने वाले इस तेंदुए ने कुछ देर तक बंगले के परिसर में हलचल मचाई और फिर दीवार फांदकर जंगल की ओर भाग गया। हालांकि, इस दौरान एसपी अपने सरकारी आवास में ही मौजूद थे,

कैसे घुसा तेंदुआ? सुरक्षा में बड़ी चूक या जंगल से बढ़ता खतरा?

तेंदुए के इस तरह घुसने से कई सवाल उठ रहे हैं। क्या पुलिस लाइन की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक हुई, या फिर यह दर्शाता है कि जंगलों से भटककर अब खतरनाक वन्यजीव शहरी इलाकों में प्रवेश करने लगे हैं? वन विभाग की टीम अब भी बंगले के आसपास निगरानी कर रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह कोई मामूली घटना नहीं थी।

वन विभाग की टीम अलर्ट पर, लेकिन खतरा टला या बरकरार?

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तेंदुआ दीवार फांदकर जंगल की ओर भाग चुका था। अब सवाल यह उठता है कि क्या यह तेंदुआ दोबारा रिहायशी इलाके में आ सकता है? क्या बंगले और पुलिस कॉलोनी में रहने वाले लोगों को अभी भी खतरा बना हुआ है?

तेंदुए के बढ़ते हमले: क्या गरियाबंद बन रहा है नया हॉटस्पॉट?

गरियाबंद और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ वर्षों में वन्यजीवों की हलचल बढ़ी है। खासकर तेंदुओं की बढ़ती संख्या और उनके रिहायशी इलाकों में प्रवेश करने की घटनाएं चिंता का विषय बन रही हैं। क्या प्रशासन को अब इन घटनाओं से सबक लेकर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की जरूरत है?

वन विभाग और पुलिस की टीमें फिलहाल इस घटना की जांच में जुटी हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या अगली बार ऐसी घटना और बड़ा खतरा लेकर आएगी? क्या गरियाबंद का एसपी बंगला दोबारा वन्यजीवों का निशाना बनेगा?

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!