छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव का बिगुल: 18 फरवरी तक प्रक्रिया पूरी, 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे फैसला , देखे पूरी जानकारी ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी गरियाबंद

गरियाबंद छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू, 18 फरवरी तक पूरी होगी प्रक्रिया ।

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य चुनाव आयोग ने 14 नगर निगम, 48 नगरपालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों और 11,672 ग्राम पंचायतों के लिए चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही, आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव अलग-अलग चरणों में कराए जाएंगे।

नगर निगम और पंचायत चुनाव का शेड्यूल

नगर निगम चुनाव:
शहरी निकाय चुनाव 22 जनवरी से शुरू होंगे। इसी दिन नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

मतदान की तारीख: 11 फरवरी

मतगणना: 15 फरवरी

पंचायत चुनाव:
ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। पंचायतों में सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव होगा।

चरणवार मतदान: 11 फरवरी से 18 फरवरी के बीच

चुनाव प्रक्रिया और खास बातें

  1. EVM और NOTA का इस्तेमाल:
    नगरीय निकाय चुनाव EVM मशीन से कराए जाएंगे। मतदाताओं के पास “NOTA” का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।
  2. 18 प्रकार के पहचान पत्र मान्य:
    मतदान के लिए 18 प्रकार के दस्तावेजों को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
  3. मतदान केंद्रों की संख्या:
    पंचायत चुनाव के लिए 31,041 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 7,128 संवेदनशील और 2,161 अति-संवेदनशील केंद्र होंगे।
  4. राजनीतिक दल और गैर-दलीय चुनाव:
    नगरीय निकाय चुनाव राजनीतिक दलों के आधार पर होंगे, जबकि पंचायत चुनाव गैर-दलीय आधार पर कराए जाएंगे।

मतदाता और सीटों का विवरण

नगरपालिका चुनाव:
44,74,269 मतदाता मतदान करेंगे।

पंचायत चुनाव:
1,58,12,580 मतदाता जिला और जनपद पंचायत के लिए वोट डालेंगे।

सीटों का विवरण:

जिला पंचायत: 433 सीट

जनपद पंचायत: 2,973 सीट

उपचुनाव भी होंगे

दुर्ग और सुकमा जिलों के 5 वार्डों में उपचुनाव भी कराए जाएंगे।

बोर्ड परीक्षा से पहले पूरी होगी प्रक्रिया

चुनाव प्रक्रिया बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 18 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!