हिमांशु साँगाणी गरियाबंद
गरियाबंद। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा के पास कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में आज सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने दो शवों के साथ एक एसएलआर हथियार भी बरामद किया है। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

सुबह से जारी ऑपरेशन
मुठभेड़ की शुरुआत सुबह 8:30 बजे हुई, जब संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। ऑपरेशन में ओडिशा और छत्तीसगढ़ की 10 टीमें शामिल हैं, जिनमें 3 एसओजी, 2 छत्तीसगढ़ पुलिस (E-30), और 5 सीआरपीएफ की टीमें शामिल हैं। ये ऑपरेशन मैनपुर थानाक्षेत्र के तहत कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट में चल रहा है, जो ओडिशा सीमा से मात्र 5.5 किमी की दूरी पर है।
दोपहर में फिर मुठभेड़
दोपहर 3:30 बजे के करीब कोबरा और एसओजी टीमों के साथ माओवादियों की दोबारा मुठभेड़ शुरू हुई। मौके पर ड्रोन की मदद से नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
एसएलआर और अन्य हथियार बरामद
ओडिसा पोलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों के शव और एक एसएलआर हथियार बरामद किया गया है। गरियाबंद एसपी ने ऑपरेशन की पुष्टि की है और लगातार टीमों के संपर्क में हैं।
घायल जवान का रेस्क्यू
गोलीबारी के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गरियाबंद एसपी ने हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करवाया। फिलहाल जवान की स्थिति स्थिर है।
ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारियों का मानना है कि सर्चिंग के दौरान और भी महत्वपूर्ण हथियार और जानकारी हाथ लग सकती है।