हिमांशु साँगाणी गरियाबंद
गरियाबंद कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पिछले 24 घंटे से जारी मुठभेड़ ने इलाके को थर्रा दिया। अब तक की सर्चिंग में कुल 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर , ओडिसा पोलिस ने प्रेस नोट जारी कर साझा की जानकारी है, इसमें और भी महिला नक्सली के मारे जाने की खबर जबकि बड़ी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है।

जंगल का घेराव बना ऑपरेशन का केंद्र
मुठभेड़ का केंद्र कुल्हाड़ी घाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियां रहीं, जहां कल सुबह से ही गोलियों की आवाजें गूंज रही थीं। सुरक्षाबलों की 10 टीमों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया, जिससे नक्सलियों का बच निकलना मुश्किल हो गया।
कल महिला नक्सली समेत दो शव मिले
सर्च ऑपरेशन के दौरान कल दो नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल थे। कल देर रात से सुबह तक और 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है । कल मुठभेड़ दौरान एक जवान भी घायल हो गया था जिसे रायपुर एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए भेजा गया।
अब तक सबसे बड़ा ऑपरेशन ?
कुल्हाड़ी घाट में हो रही मुठभेड़ में जिस तरह के आंकड़े सामने आए हैं उसे अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ में से एक माना जा सकता है है यह ऑपरेशन नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। इलाके में लंबे समय से सक्रिय नक्सली गुटों पर यह बड़ी चोट मानी जा रही है।
ऑपरेशन जारी: और भी खुलासे संभव
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल पर अभी भी सर्चिंग जारी है और संभावना है कि और भी शव या हथियार बरामद हो सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।