हिमांशु साँगाणी गरियाबंद
गरियाबंद: कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पिछले 70 घंटों से जारी इस ऑपरेशन में अब तक 16 नक्सली मारे जा चुके हैं। आज ढेर किए गए दो नक्सलियों में से एक महिला है, जबकि दूसरे की पहचान 25 लाख के इनामी प्रमोद उर्फ पांडु के रूप में हुई है। प्रमोद ओडिशा राज्य कमेटी का सदस्य और कालाहांडी-कंधमाल-बोध-नयागढ़ डिवीजन का सचिव था।

सुरक्षाबलों ने प्रमोद के पास से AK-47 रायफल बरामद की है। यह वही ऑपरेशन है जिसमें कल 1 करोड़ के इनामी नक्सली चलपति समेत 14 नक्सलियों को मारा गया था।
सुरक्षाबलों की रणनीति से नक्सली खेमा हिला
भालुडिग्गी जंगल में नक्सलियों को घेरने के लिए सुरक्षाबलों ने रणनीतिक बढ़त बनाई है। इस ऑपरेशन में नक्सली दल के कई बड़े नेता निशाने पर आए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है, और सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह घेर रखा है।
ग्राउंड जीरो से रोमांचक तस्वीरें
इस ऑपरेशन की लाइव अपडेट्स और ग्राउंड जीरो से जवानों की बहादुरी के वीडियो ने इस मुठभेड़ को और दिलचस्प बना दिया है। जंगलों में भारी गोलीबारी और जवानों की वापसी के दृश्य सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी को दर्शाते हैं।
क्या नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर है यह ऑपरेशन?
कुल्हाड़ीघाट का यह ऑपरेशन नक्सलियों के लिए बड़ा झटका साबित हो रहा है। लगातार बढ़ रही सुरक्षाबलों की पकड़ ने संकेत दिया है कि नक्सलियों का यह बड़ा गढ़ अब कमजोर पड़ रहा है।