हिमांशु साँगाणी
गरियाबंद क्या आप भी इस वीकेंड शराब के साथ चुनावी शोरगुल का आनंद लेने का सोच रहे थे? तो आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है। गरियाबंद में 9 से 11 फरवरी तक शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं!

छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनावी माहौल को शांति बनाए रखने के लिए यह कड़ा फैसला लिया है। यानी, अब आप चुनाव के दौरान शराब की बोतल के साथ टीवी के सामने बैठने का सपना भूल जाइए।
लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कदम चुनाव में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए है या फिर शराब प्रेमियों की जिद को ‘वोट‘ में बदलने के लिए?
अब, यदि आप सोच रहे हैं कि इन तीन दिनों में क्या करना है, तो आपकी मदद के लिए कुछ विकल्प हैं—शराब के बिना भी पार्टी की जा सकती है! चाय-समोसा हो, या फिर दोस्तों के साथ फन टाइम, गरियाबंद में चुनावी रंगीनियां और जश्न के तरीके तो बहुत हैं!
आखिरकार, चुनावी वोटिंग तो जरूरी है ही, लेकिन इस बार शायद थोड़ा सोचा-समझा ड्रिंक लेने का मौका मिलेगा!