निकाय चुनाव 80 साल की भानुमति ने दिखाया जोश, पहली बार वोट डालने वाले युवा भी पीछे नहीं, देखे जिले में कहाँ कितना मतदान हुआ ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद निकाय चुनाव 2025 में गरियाबंद जिले के 41207 मतदाताओं में से 84.65% ने लोकतंत्र का साथ दिया और बाकियों ने इसे आराम का रविवार मानकर घर पर चाय की चुस्कियों के साथ बिताया। मतदान केंद्रों पर महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने वोटिंग को पारिवारिक समारोह जैसा बना दिया।

भानुमति ठक्कर की जिद: वोट देना है, चाहे जो हो जाए!
जहां कई लोग आराम फरमा रहे थे, वहीं 80 वर्षीय भानुमति ठक्कर व्हीलचेयर पर अपने पुत्र नितेश ठक्कर और पुत्रवधू के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचीं और लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज निभाया। भानुमति ने कहा, “जो भी हो, वोट डालना सबसे जरूरी हैहम घर में नहीं बैठ सकते।” इसके अलावा 74 वर्षीय दयानंद तिवारी भी व्हीलचेयर पर अपने पुत्र आशीष तिवारी और पुत्रवधू के साथ आए और वोट देकर मिसाल पेश की।

पहली बार वोट डालने वालों की मस्ती
युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। तेजस्विनी निषाद, तनु प्रिया और प्राची साहू जैसी कई युवा मतदाताओं ने पहली बार वोट डालने के बाद सेल्फी जोन में फोटो क्लिक कर यह दिन यादगार बना लिया

कोपरा और देवभोग में दिखा वोटिंग का हाई-वोल्टेज ड्रामा
पहली बार नगर पंचायत बने कोपरा और देवभोग में मतदाताओं ने रविवार की छुट्टी को वोटिंग फेस्टिवल में बदल दिया। कोपरा में 88.87% और देवभोग में 88.69% मतदान ने बाकी निकायों को पीछे छोड़ दिया।

कौन कितने पानी में? देखिए वोटिंग का स्कोर

गरियाबंद – 82.28%

राजिम – 84.53%

फिंगेश्वर – 86.08%

छुरा – 79.06%

कोपरा – 88.87%

देवभोग – 88.69%

अब 15 फरवरी को जब ईवीएम खुलेंगी, तब पता चलेगा कि मतदाताओं ने किसे सत्ता की कुर्सी पर बैठाया और किसे राजनीतिक वनवास भेज दिया। 267 उम्मीदवारों की किस्मत फिलहाल ईवीएम में बंद है।

Pairi Times 24×7
हमेशा खबरों की तह तक, कभी तंज तो कभी तथ्य!”

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!