“हेकड़ी निकाल दूंगा!”—विधायक का बयान BJP को ही ले डूबा, और 24 साल के निर्दलीय ने पहले चुनाव में ही रच दिया इतिहास ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद। राजनीति में शब्दों की ताकत underestimated नहीं करनी चाहिए। गरियाबंद जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 3 में यही हुआ, जब भाजपा विधायक रोहित साहू ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जोशीला बयान दिया— “हेकड़ी निकाल दूंगा!” अब जनता ने इसे इतनी गंभीरता से लिया कि भाजपा प्रत्याशी की ही हेकड़ी निकाल दी।

BJP-कांग्रेस दोनों को बड़ा झटका, निर्दलीय ने लहराया परचम

गरियाबंद जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 3 में इस बार नतीजे चौंकाने वाले रहे। भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी चंद्रशेखर साहू (BJP) और प्रकाश साहू (कांग्रेस) अपनी जमीन नहीं बचा सके, जबकि 24 साल के निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत महाड़िक ने धमाकेदार जीत दर्ज की।

अब सोचिए, चंद्रशेखर साहू भाजपा के विधायक रोहित साहू के करीबी माने जाते हैं। उनके पक्ष में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और भाजपा के कई दिग्गज प्रचार कर रहे थे, लेकिन जनता ने इस बार किसी बड़े नाम पर नहीं, बल्कि युवा निर्दलीय प्रत्याशी पर भरोसा जताया।

हेकड़ी से हार की सेटिंग? BJP के अंदरखाने में ही कोई खेल!

राजनीति में जो दिखता है, वही सच नहीं होता! गरियाबंद जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 3 के नतीजों को लेकर अब यह चर्चा तेज हो गई है कि भाजपा के अंदर ही कोई नहीं चाहता था कि चंद्रशेखर साहू चुनाव जीतें। पार्टी के अंदरूनी खेमेबाजी के कारण वे हार गए, या फिर जनता के गुस्से का शिकार हुए—ये बहस का विषय बना हुआ है।

जनता ने वोटों से किया हेकड़ी का सफाया

अब जनता तो जनता है, उसे जब ‘हेकड़ी’ शब्द सुनने को मिला, तो उसने सबसे पहले EVM का बटन दबाकर बता दिया कि असली हेकड़ी निकालने वाला सिर्फ वही है।

देखे वायरल वीडियो

चुनाव परिणाम (गरियाबंद जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक 3):

  1. इंद्रजीत महाड़िक (निर्दलीय) – 11,584
  2. चंद्रशेखर साहू (भाजपा) – 9,139
  3. प्रकाश साहू (कांग्रेस) – 3,741
  4. योगेश साहू (निर्दलीय) – 2,134
  5. आनंद मतावले (निर्दलीय) – 994
  6. धरम वर्मा – 400
  7. तुला राम साहू – 154
  8. अजय देवांगन – 113

अब कौन किसकी हेकड़ी निकाल रहा है?

सबसे बड़ा सवाल यही है—”हेकड़ी निकालने” की बात करने वाले विधायक रोहित साहू अब जनता से क्या कहेंगे? क्योंकि जनता ने इस बार साफ बता दिया कि असली हेकड़ी निकालने का अधिकार सिर्फ वोटरों के पास है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि BJP और कांग्रेस इस हार से सबक लेंगे या फिर अगली बार और भी बड़ी शिकस्त के लिए तैयार रहेंगे! ।

हेकड़ी निकाल दूंगा

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!