हिमांशु साँगाणी/गरियाबंद
गरियाबंद: जिले में अवैध खनन पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन के दबाव के कारण जिलेभर में अवैध उत्खनन पर लगभग रोक लग गई थी, लेकिन स्थानीय भाजपा नेता के संरक्षण में अब यह कारोबार फिर से पनपने लगा है।
प्रशासन की कार्रवाई और टास्क फोर्स का गठन
खनिज, परिवहन, राजस्व, फारेस्ट और पुलिस विभाग को मिलाकर एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो अवैध खनन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के चलते जिले की अधिकांश अवैध खदानें बंद हो चुकी हैं। टास्क फोर्स ने मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों में कई बड़ी कार्रवाईयां की, जिससे माफियाओं में खलबली मची हुई है।
रेत माफिया ने बदला ट्रेक, छोटे गांवों पर निशाना
प्रशासन की सख्ती के चलते अब माफिया ने अपनी रणनीति बदल ली है। नगर से कुछ किलोमीटर दूर स्थित छोटे गांवों, जैसे पाथरमोहन्दा, में अवैध खनन का खेल फिर से शुरू हो गया है। यहां रात के अंधेरे में नदी से रेत निकाली जाती है और स्थानीय भाजपा नेता के प्लॉट में डंप की जाती है, जहां से उसे हाइवा में भरकर बेचा जा रहा है। हालांकि मीडिया को मामले की भनक।लगने के बाद पिछले एक दो दिनों से रेत निकालने का कार्य बंद जरूर है । मगर डंपिंग जगह से लेकर नदी तक जाने के लिए बनाए गए नए रास्ते को देखकर भविष्य में फिर से अवैध खनन शुरू करने की तैयारी से इंकार भी नही किया जा सकता है ।
स्थानीय सहमति या दबाव?
सूत्रों के अनुसार, ग्रामवासियों ने इस अवैध खनन के लिए सहमति दे दी है, जिसके बदले उन्हें प्रति ट्रिप 200 रुपये दिए जा रहे हैं। हालांकि, कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह सहमति स्थानीय भाजपा नेता के दबाव में दी गई है। स्थानीय भाजपा नेता के संरक्षण में हो रहे इस अवैध व्यापार से ग्रामीणों के सामने कानून और माफिया के बीच फंसने की स्थिति पैदा हो रही है।
प्रशासन की चुनौती बढ़ी
प्रशासन के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मुख्यालय के बाहर के इलाकों में अवैध खनन पर कैसे लगाम लगाई जाए। रेत माफिया का यह नया ठिकाना और राजनीतिक संरक्षण प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए खनन रोकने में मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
फगुलाल नागेश
जिला खनिज अधिकारी
जिला मुख्यालय या उसके आसपास लगे गांव में कहीं भी अगर अवैध खनन की शिकायत पाई जाती है तो उस पर कार्यवाही होगी । चाहे वह किसी भी व्यक्ति के संरक्षण में अवैध खनन चल रहा हो ।