ट्रेड एक्सपो ठगी कांड: गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मध्यप्रदेश के दो और आरोपी गिरफ्तार ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद। ट्रेड एक्सपो ठगी कांड में गरियाबंद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मल्टीनेशनल ट्रेडिंग ऐप के जरिए 200 से अधिक निवेशकों से 5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में अब मध्यप्रदेश से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ट्रेड एक्सपो घोटाला: 5 गुना रिटर्न का लालच और करोड़ों की ठगी

राजिम थाना क्षेत्र में सामने आए इस ट्रेड एक्सपो घोटाले में निवेशकों को पांच गुना रिटर्न देने का झांसा दिया गया था। यह ट्रेडिंग ऐप करीब एक साल पहले लॉन्च किया गया था, जिसमें निवेशकों को रोजाना 0.5% से 1% ब्याज देने का वादा किया गया। शुरुआत में रिटर्न मिलने के बाद निवेशकों ने बड़ी रकम डाली, लेकिन बाद में कंपनी ने पैसा रोक लिया और पूरा घोटाला सामने आया।

गरियाबंद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पहले ही इस ट्रेडिंग ठगी मामले में शरद चंद शर्मा और पीपरछेड़ी होस्टल अधीक्षक यशवंत नाग सहित चार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। अब नए आरोपी अभिषेक सिंह गहरवार और अजय कुमार विश्वकर्मा को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 408/2024, धारा 420, 409, 120बी, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या निवेशकों को मिलेगा पैसा वापस?

गरियाबंद जिले में पहले भी चिटफंड कंपनियों के माध्यम से 181 करोड़ रुपये की ठगी हो चुकी है, जिसमें 93,598 से अधिक लोग प्रभावित हुए थे। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस ठगी के शिकार हुए निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल पाएगा?

पुलिस की चेतावनी: ठगी से बचने के लिए ये सावधानियां बरतें

गरियाबंद पुलिस ने आम जनता को आगाह किया है कि बिना जांच-पड़ताल के किसी भी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम में पैसा न लगाएं। अगर कोई आपको बिना मेहनत के मोटा मुनाफा देने का दावा कर रहा है, तो समझ लें कि कुछ गड़बड़ है!” – पुलिस अधिकारियों ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

अब देखना यह होगा कि इस मामले में और कौन-कौन आरोपी पकड़े जाते हैं और क्या निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा या नहीं? Pairi Times 24×7 इस केस से जुड़ी हर अपडेट आपके लिए लाता रहेगा।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!