हिमांशु साँगाणी
रायपुर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रायपुर में मास्टर्स क्रिकेट लीग के दौरान सचिन तेंदुलकर ने जमकर होली खेली। युवराज सिंह, युसूफ पठान और अंबाती रायडू भी इस रंगारंग जश्न का हिस्सा बने। देखें मज़ेदार किस्सा!

सचिन तेंदुलकर ने रायपुर में खेली धुआंधार होली, युवराज की नींद उड़ाई – देखें मस्तीभरे नज़ारे!
रायपुर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की होली 2025 ने सबके लिए यादगार बना दिया! मास्टर्स क्रिकेट लीग खेलने आए सचिन ने बल्ले की जगह पिचकारी थामी और युवराज सिंह को रंगों में सराबोर कर दिया। आइए जानते हैं इस मज़ेदार होली सेलिब्रेशन की पूरी कहानी!
सचिन तेंदुलकर ने पिचकारी से संभाला ‘होली का मैच’
रायपुर में मास्टर्स क्रिकेट लीग 2025 के मुकाबले चल रहे हैं, लेकिन असली मुकाबला तो सचिन की होली में हुआ। सुबह-सुबह सचिन तेंदुलकर ने प्लान बनाया कि इस बार होली कुछ अलग अंदाज में खेली जाए। उन्होंने चुपचाप युवराज सिंह के कमरे का दरवाजा खटखटाया और हाउसकीपिंग का बहाना बनाकर अंदर घुस गए।युवराज सिंह गहरी नींद में थे, तभी सचिन ने पिचकारी उठाई और रंगों की बौछार कर दी! बेचारे युवी कुछ समझते, उससे पहले ही वह पूरी तरह से रंगे जा चुके थे। युवराज की नींद खुली तो सामने मास्टर ब्लास्टर की शरारती मुस्कान थी – “गुड मॉर्निंग युवी, हैप्पी होली!”
यूसुफ पठान और अंबाती रायडू भी चढ़े होली के रंग में
सचिन की मस्ती सिर्फ युवराज तक नहीं रुकी। अगला निशाना बने यूसुफ पठान! जैसे ही यूसुफ को सचिन ने रंग लगाया, उन्होंने भी पलटवार किया और पूरी बाल्टी उठाकर सचिन के ऊपर उड़ेल दी। इस बीच अंबाती रायडू भी आ गए, और बिन बुलाए इस होली मुकाबले में शामिल हो गए।
रायपुर में क्रिकेट और होली का डबल धमाल!
रायपुर में इस वक्त मास्टर्स क्रिकेट लीग 2025 के मुकाबले चल रहे हैं, जहां सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं। इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है, और फिर हालांकि दिन सचिन की होली ने खिलाड़ियों सहित अपने फैंस का भी दिल जीत लिया । अब फैंस को उनकी तुम की जीत की उम्मीद है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी। होली के दिन रायपुर पूरी तरह से क्रिकेट और रंगों में डूबा नजर आया।
होली सेलिब्रेशन में सचिन तेंदुलकर का धमाका – वीडियो देखें!
सचिन तेंदुलकर की इस होली सेलिब्रेशन को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। मास्टर्स क्रिकेट लीग 2025 का जोश, रायपुर का माहौल और क्रिकेट सितारों की मस्ती ने इस होली को खास बना दिया। अब देखना ये है कि क्या इंडिया मास्टर्स फाइनल में भी इसी तरह धमाल मचाएगी?