आपसी रंजिश में खौफनाक कत्ल: चाकू से हत्या कर इंस्टाग्राम पर लिखा‘सबको मारूंगा’! वीडियो वायरल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

धमतरी शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला भटगांव चौक, गोकुलपुर वार्ड का है, जहां मंगलवार रात खौफनाक हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। आरोपी इंद्रजीत साहू ने गौरा चौक, गोकुलपुर में टिकेश्वर साहू पर ताबड़तोड़ 10 से अधिक वार किए और मौके पर ही उसे मौत के घाट उतार दिया। इस निर्मम हत्या के बाद आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर खून से सने चाकू की तस्वीर पोस्ट कर धमकी भरा संदेश लिखा – “सबको मारूंगा!”

आरोपी युवक

वारदात के बाद इलाके में दहशत

बीच सड़क पर हुई इस ख़ौफनाक वारदात के तुरंत बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । मृतक टिकेश्वर साहू का शव पोस्टमार्टम के लिए धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हत्या के बाद आरोपी के इंस्टाग्राम स्टेटस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस सनसनीखेज ख़ौफनाक हत्याकांड को सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने के बाद आम जनता में डर का माहौल है। पुलिस इस पोस्ट के आधार पर भी आरोपी के मानसिक स्थिति और हत्या के पीछे के मकसद की जांच कर रही है।

हत्या की वजह क्या थी?

प्रारंभिक जांच में ख़ौफनाक हत्याकांड में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी सभी एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

धमतरी में क्यों बढ़ रहीं चाकूबाजी की घटनाएं?

धमतरी में पिछले कुछ महीनों से चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे शहर में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!