गरियाबंद हाईवे चौड़ीकरण: जानिए आपके शहर में कितनी चौड़ी होगी सड़क और कौन होगा प्रभावित?

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी

गरियाबंद जिला मुख्यालय में जल्द हाइवे का निर्माण कार्य शुरू होगा । गरियाबंद से देवभोग की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और छुरा से होते हुए कोमाखान के बीच स्टेट हाइवे पर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इन हाईवे का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। इससे न केवल सड़क का हाल सुधरेगा, बल्कि जाम की समस्या भी दूर होगी। लेकिन, इस विकास कार्य के साथ दुकानदारों और मकान मालिकों की चिंता भी बढ़ गई है, क्योंकि सड़क के चौड़ीकरण में कई दुकानें और मकान तोड़े जाएंगे।

सड़क का नया स्वरूप: क्या मिलेगा नया?

गरियाबंद से देवभोग मार्ग पर “लोहा रपटा से लेकर सर्किट हाउस” तक नेशनल हाईवे बनेगा, जिसमें:
✅ 2 मीटर का डिवाइडर
✅ दोनों ओर 10-10 मीटर चौड़ी सड़क
✅ 1-1 मीटर की नाली का निर्माण
कुल 24 मीटर पर होगा निर्माण कार्य
नाप-जोख का कार्य पूर्ण: राजस्व विभाग द्वारा होली के पूर्व सड़क के दोनों किनारों की नाप-जोख पूर्ण कर ली गई है।

तिरंगा चौक से छुरा कोमाखान तक कितना बड़ा है यह प्रोजेक्ट?

कुल हाईवे लंबाई: 68 किलोमीटर
कुल लागत: 13627.38 लाख रुपये
सड़क के बीचो-बीच बनेगा डेढ़ मीटर का डिवाइडर
दोनों किनारे पर 10-10 मीटर चौड़ी बनेगी सड़क
मुख्य मार्ग: तिरंगा चौक – सुभाष चौक – कोकड़ी – छुरा – कोमाखान
नाप-जोख का कार्य शुरू: राजस्व विभाग द्वारा सड़क के दोनों किनारों की नाप-जोख कर रही है।

ट्रैफिक से मुक्ति, लेकिन जद में आएंगी सालों पुरानी बिल्डिंग और दुकानें

गरियाबंद के तिरंगा चौक से छुरा तक की सड़क वर्षों से जर्जर हालत में थी और इस पर अक्सर भारी ट्रैफिक जाम लगता था। सड़क के संकरी होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कत होती थी। अब 1.5 मीटर के डिवाइडर और 10-10 मीटर के चौड़ीकरण के साथ यह सड़क एक नए रूप में नजर आएगी
इस हाईवे निर्माण से भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को बड़ी सुविधा होगी। लेकिन इस विकास की इस प्रक्रिया में कई दुकानदारों और मकान मालिकों को अपनी जगह से हटना पड़ेगा। इसके अलावा कई सालों पुरानी दुकान और मकान भी होंगे प्रभावित । प्रशासन ने मुआवजे का वादा किया है, लेकिन सवाल यह है कि मुआवजा सभी को सही तरीके से मिलेगा या नहीं

गरियाबंद को मिलेगी जाम से राहत, NH-130C का होगा चौड़ीकरण

गरियाबंद से देवभोग जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-130C पर लोहा रपटा पुल से सर्किट हाउस तक 24 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। इससे शहर के भीतर ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी और ओडिशा की ओर जाने वाले वाहनों को सुगम मार्ग मिलेगा। चौड़ी सड़क से यात्रा का समय घटेगा, दुर्घटनाएं कम होंगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान कुछ अस्थायी दिक्कतें आ सकती हैं। प्रशासन जल्द काम शुरू करने की योजना बना रहा है, जिससे गरियाबंद की यातायात व्यवस्था बेहतर और सुचारु हो सकेगी।

अब बदलेगा शहर का नक्शा?

इस हाईवे के बनने से न केवल शहर की यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि इसका असर व्यापार और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी दिखेगा। अब देखना यह है कि इस निर्माण कार्य की राह में कौन-से नए मुद्दे उभरते हैं और प्रशासन उन्हें कैसे हल करता है।

भू अर्जन और उचित दस्तावेज के आधार पर मिलेगा मुआवजा

गरियाबंद एसडीएम रिशा ठाकुर ने बताया कि हाइवे के निर्माण के।लिए राजस्व विभाग के द्वारा नाप जोख का कार्य शुरू कर दिया गया है तिरंगा चौक से छुरा और लोहा रपटा से सर्किट हाउस तक हाइवे के किनारे निर्माण की जद में आने वाले मकानों और दुकानों को भू अर्जन और उचित दस्तावेज के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!